1 जिले में आज स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण दो मौतें दर्ज की गई, जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किए गए शवो के अनुसार आज 39 मौतें हुई है। बुलेटिन के अनुसार आज ठीक होने वाले मरीज 50 है जबकि पाजिटिव होने वाले लोगों की संख्या 53 है। अभी भी करीब 600 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतीक्षा की जा रही है। 2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीसी चौरसिया के निर्देशन में गठित एक जांच दल डॉ डीसी धुर्वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक सहित शैलेंद्र सिंह कुमार द्वारा बुधवार को लाइफ केयर हॉस्पिटल बालाजी हॉस्पिटल एवं सोनारे हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त निजी कोविड-19 लो में बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन रखरखाव में कमी एवं उपचार एवं जांच की दरों का प्रदर्शन नहीं मिला वही कोविड-19 के भर्ती एवं डिस्चार्ज मरीजों का रिकॉर्ड संधारण में कमी मिली थी जिसके बाद तीनों निजी अस्पतालों से रिकॉर्ड सीएमएचओ कार्यालय मंगवाए गए.. 3 पांढुर्ना में यदि किसानों को अपना गेहू उपार्जन केंद्र में बेचना है तो केंद्र में चढ़ोत्तरी चढ़ानी पड़ेगी। अन्यथा गेहू खराब कहकर वापस कर दिया जा सकता है। विकासखंड में उपार्जन केंद्र बनाकर आरबी कंपनी के द्वारा सहकारी समितियों के जरिए इन उपार्जन केंद्रों से क्षेत्र के किसानों की गेहूं की फसल खरीदी की जा रही है खबर है कि किसानों की फसल की जांच करने के लिए नियुक्त आरबी कंपनी के लोग गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसानों की फसल पहले खराब कहकर लेने से टालमटोल करते है लेकिन जब बाद में उनकी जेब गरम हो जाती है तो फसल की क्वालिटी सुधर जाती हैं। पांढुर्ना एसडीएम व तहसीलदार सहित आरबी कंपनी के सुपरवाइजर से संपर्क नही हो सका। 4 अब बिजली के न तो बिल घर आएंगे और न ही मीटरों की रीडिंग होगी । कोरोना संक्रमण के कारण मीटर वाचक संघ ने भी मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण से तौबा कर ली। जिला मीटर वाचक संघ ने आज बिजली विभाग को इस बात की सूचना भी भेज दी कि बढते हुए संक्रमण के कारण उपभोक्ताओं के घरों के आसपास भी कोरोना वायरस का प्रभाव हो सकता है जिससे वे भी प्रभावित हो सकते हैं। छिंदवाड़ा षहर संभाग योगेष उईके ने बताया कि उनके पास अभी तक जानकारी नहीं पहुंची लेकिन मीटर रीडिंग नहीं होगी तो पिछले माह की अनुुमानित रीडिंग के अनुसार बिल भेजा जाएगा। और एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिलों की जानकारी दे दी जाएगी। 5 सौसर नगर के मोक्षधाम में विगत कुछ दिनों से शवों के दाह संस्कार को लेकर लकड़ी की किल्लत बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए पूर्व नगराध्यक्ष संजय राठी सामने आए है । उंन्होने जहा 25 ट्रेक्टर लकड़ी मोक्षधाम के लिये उपलब्ध कराई है वही उन्होने मोहगांव स्थित निजी के मंगल कार्यालय में कोविड अस्पताल खोलने के लिए अपनी सहमति जताई। लेकर प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की मंगल कार्यालय वाले अस्पताल में 20 बेड को लेकर तैयारिया चल रही है जिसमे 25 ऑक्सीजन सिलेंडर, तथा मरीजो के लिए नाश्ता खाना निशुल्क रहेगा। 6 अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने आज अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हर्रई उपस्वास्थ्य केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सहयोग से अपने 20 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम डेहरिया को हर्रई उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा । वही उंन्होने अमरवाड़ा के लिए 45 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था भी की। अमरवाड़ा में विधायक श्री शाह ने बताया कि अमरवाड़ा हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। यहा के मरीजों को कही बाहर इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया अमरवाड़ा हॉस्पिटल के अखिलेश देशमुख विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद चौरसिया सुमित जैन भूपेंद्र पटेल अंकुर जैनआदि उपस्थित रहे। 7 सौसर में बुधवार को क नगर सिविल अस्पताल को 1978-80 बैच के शालेय ग्रुप द्वारा कोविड दवाइया रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम कुमार सत्यम को दी गई। कोविड मरीजो के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की पूर्ति नही होने से दवाइया आदि की कमी हो रही है ऐसे में स्वयंसेवी संगठनों के साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं नागरिको द्वारा बाद चढ़कर मदद की जा रही है इसी क्रम में नगर के संभ्रांत नागरिको ने कोविड मरीजो के लिए इंजेक्शन दवाइयां भेट की जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही हैं । इस अवसर पर बीएमओ डॉ शात्री तथा 1978 - 80 के स्कूल बेच के मित्रगण प्रभाकर भकने, राजू जैसवाल, नरोत्तमभाई, रूपराव पुसदकर, शंकर धकाते, नितिन पवार, आदि उपस्थित रहे। 8 कोविड-19 टीकाकरण के समस्त सत्र दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल को जो प्रस्तावित थे स्थगित किए गए है। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के भी सत्र स्थगित रहेंगे । 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण सत्र की व्यवस्था की प्रक्रिया हेतु टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक अपेक्षित प्रोटोकाल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इसलिए इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जावेगा । 9 बुधवार को नगर निगम व्दारा स्थानीय टाउनहाल में सफाई कर्मी, वाहन चालक, वार्ड सुपरवाइजरों का हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाॅच की गई तथा काढ़े का सेवन कराया गया। इस दौरान होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये कराया गया । हैल्थ चैकअप कैम्प में निगम आयुक्त हिमांषु सिंह, सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी एवं जिला चिकित्सालय एवं आयुष विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे । कैम्प 7 दिवस तक जारी रहेगा । 10 पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके द्वारा विधायक निधि योजनांतर्गत वर्ष 2021 अंर्तगत नगर पालिका पांढुर्ना में मरीजों की सुविधा के लिये 19 लाख_रुपये लागत की टाटा विंगर एंबुलेंस दी गई । उस आशय का पत्र आज उन्होंने पांढुर्ना नायाब तहसीलदार वट्टेजी बीएमओ , नगर पालिका इंजीनियर हिमांशु अतुलकर,नगर पालिका के बड़े बाबू सुनील शर्मा को प्रदान किया । 11 दमुआ में विधायक सुनील उईके, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, छोटू पाठक, नीटू गांधी, की मौजूदगी में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, बीएमओ आर.आर सिंह, डॉ भटकर, सीएमओ नगरपालिका दमुआ को आक्सीेजन के दस जम्बो,और ग्यारह छोटे सिलेन्डर सौंपे गये। ,पूर्व में भी दस छोटे आक्सीजन सिलेंडर तत्कालिक व्यवस्था के लिए विधायक सुनील उईके के द्वारा दिए गए, वही उपस्वास्थ्य केंद्र दमुआ में दस से पन्द्रह बेड आक्सीजन युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक सुनील उईके ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये दमुआ में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है।