क्षेत्रीय
02-Jun-2022

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भिंड पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में आगामी चुनावों को देखते हुए लगातार अवैध शराब,अवैध हथियार बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने आगामी चुनावों को लेकर कहा है कि संवेदनशील,अति संवेदनशील स्थानों पर नामांकन से लेकर मतदान कराने और परिणाम घोषित होने तक कैमरों से निगरानी रहेगी, वहीं संबंधित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी अपराधिक किस्म के लोग हैं उन पर निगरानी रखी जाए और जो बदमाश और माफिया अवैध गतिविधियों में शामिल हैं उनकी सूचना देने बालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। आगामी चुनावों को लेकर भिंड एसपी एवं उनका पुलिस फोर्स एक्शन मोड में नजर आ रहा है ताकि शांति पूर्ण तरीके से चुनावों को संपन्न कराया जा सके।


खबरें और भी हैं