क्षेत्रीय
24-Dec-2020

1 खंडवा से पिस्टलें लाकर जबलपुर में बेचने वाले विवेक पांडेय उर्फ चूहा को अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उन तीन युवक और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, जिन्होने चूहा से पिस्टलें और कारतूस खरीदे है। पुलिस ने इन सभी के पास से पांच देशी पिस्टल व दस कारतूस बरामद किए है. पुलिस अब चूहा से पूछताछ कर रही है कि उसने शहर में और किन किन लोगों को पिस्टलें बेची है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. 2 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आज मनाये गये सुशासन दिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली । सुशासन दिवस पर शहर के अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुशासन की शपथ ली। 3 मध्यप्रदेश में बीते एक माह में तहसीलदार, नायब तहसीलदार पर असामाजिक तत्व और अन्य पक्षों के द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं... राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार के द्वारा राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी जब वसूली के लिए जाते हैं तब उन पर हमला कर दिया जाता है. जबलपुर में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने राज्य शासन के नाम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा..दोपहर मे सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में इक्ट्ठा हुए और उसके बाद उन्होंने राज्य शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. इस ग्यापन मे तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को सुरक्षा देने संबंधी मांग की गयी है 4 जबलपुर स्थित रानीताल क्षेत्र में हनुमान पेट्रोलियम प्रोडेक्ट के नाम पर चल रहे कारखाना में वाहनों के उपयोग में आने वाल नकली आईल बनाया जा रहा था, इस बात का खुलासा आज पुलिस की दबिश से हुआ है, जहां पर भारी मात्रा में पुलिस ने नकली आईल बरामद किया है, जिन्हे ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर बाजार में बेचा जाता रहा है. पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा है. पुलिस ने इस मामले में संचालक रोहित जैन को गिरफ्तार किया है. 5 एमपी स्टेट बार कौंसिल का घमासान बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) तक पहुंच गया है। चेयरमैन पद को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। यदि यही हाल रहा तो 2021 का आधा समय समीकरण भिड़ाने में खर्च हो सकता है। ऐसे में कोविड काल में राज्य के अधिवक्ताओं का कल्याण हाशिये में चला जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 19 दिसंबर को एसबीसी चेयरमैन के खिलाफ होने वाली अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पर रोक लगा दी है। 6. प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस पर इस बार गिरजाघरों में रात में आयोजन नहीं होंगे। कोरोना के कारण कार्यक्रमों में ज्यादा लोग एक साथ शामिल न हों इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। प्रभु यीशु के आगमन की ईसाई समुदाय द्वारा विशेष तैयारी की गई है। जबलपुर में लोगों ने अपने-अपने घरों में विशेष साज सज्जा की है। प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाते हुए घरों में चरनी बनाई गई है। साथ ही हर घर में क्रिस्मस ट्री को विशेष रुप से सजाया गया है। हर घर में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गये हैं। 7. महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रदेश में एनर्जी इन्सेंटिव इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होने से औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलने की संभावना जताई है। प्रदेश इंडस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन गाडरवारा, नरसिंहपुर में स्थापित थर्मल पॉवर स्टेशन में सूक्ष्म लघु व मध्यम इकाइयों से एक्सपीरियंस ऑफ इंटरेस्ट इकाई स्थापित करने आवेदन माँगे हैं। जिससे यह तो स्पष्ट है कि नरसिंहपुर में स्थापित थर्मल पॉवर स्टेशन में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्थापित होने वाले उद्योगों को राउंड द क्लॉक लगातार विद्युत सप्लाई रियाइती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह पार्क उद्योगों के लिए लाभदायक साबित होगा। 8 जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर पाटन-तेंदूखेड़ा रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। पहले बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घायल रोड पर बैठे थे। वहां कुछ मददगार व तमाशबीन भी जमा हो गए। उसी दौरान इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर मौके पर जुटे लोगों के ऊपर पलट गई। इससे बस के नीचे आकर दो बाइक सवार तीन लोग दब गए। ये इतनी बुरी तरह से चपटा हो गए कि मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को पाटन और कुछ को जबलपुर रेफर किया गया है। 9 हिमालय की वादियों से टकराकर आ रही सर्द हवाओं ने सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ा दी है। मौसम में ठंडक के साथ गलन बनी हुई है। रात से सुबह तक कोहरा पढ़ रहा है। इस बीच सबसे अधिक सर्दी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंशिक असर मौसम पर पड़ा है। इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। अगले 24 घंटे में इसका असर कुछ और बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव एक बार दिख रहा है। 10 बीते 24 घण्टे में मिली 1310 सैम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15242 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने पर 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14560 हो गई है और रिकवरी रेट 95.52 प्रतिशत हो गया है। बीते चैबीस घण्टे में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं।


खबरें और भी हैं