क्षेत्रीय
25-Mar-2021

कुछ दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि सीहोर-इछावर रोड पर स्थित अल्फा प्रोटिन प्रलि फैक्ट्री पर अवैध रूप से जलाउ सतकट प्रजातियों का परिवहन कर स्टाॅक किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल फैक्ट्री को संचालिक करने में किया जाता है। इन सूचनाओं के आधार पर बुधवार को उप वनमण्डलाधिकारी सीहोर से सर्च वारंट की मांग की गई, जिसके बाद गुरुवार को समस्त वन परिक्षेत्र के स्टाॅफ व वन परिक्षेत्र सीहोर, आष्टा और इछावर के स्टाॅफ के साथ अल्फा प्रोटिन प्रलि फैक्ट्री पंहुचकर उपवनमण्डलाधिकारी सीहोर की उपस्थिति में सर्च वारंट तामील कराया गया व समस्त स्टाॅफ के द्वारा फैक्ट्री के पूरे कैम्पस की जांच की गई। इस दौरान फैक्ट्री में किसी भी स्थान पर कोई भी अवैध रूप से संग्रहित की गई लकड़ियां नहीं पाई गई। फैक्ट्री उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सोयाबीन व चने के भूसें द्वारा तैयार की गई भूसे के गट्टे (ब्रिगेड) का इस्तेमाल फैक्ट्री को संचालित करने में किया जाता है। इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि इसके पूर्व ही उप वनमण्डलाधिकारी सीहोर द्वारा उनके पत्र से इसी फैक्ट्री की जांच के संबंध में निर्देशित किया गया था। वहीं गुरुवार को उक्त फैक्ट्री मालिक को दूरभाष पर मेरे द्वारा समझाईश दी गई है कि कोई भी काष्ठ बिना टीपी के फैक्ट्री अंदर न ली जाए। यदि भविष्य में आपके द्वारा कोई भी काष्ठ बिना टीपी के ली जाती है, तो आपके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


खबरें और भी हैं