क्षेत्रीय
अशोकनगर जिले की शाढ़ौरा नगर पंचायत के ड्राइवर संतोष कुशवाह ने बुधवार को अशोकनगर में लेक सिटी के सामने स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दुर्घटना में उसके दोनों पैरों में फैक्चर आया है। उसने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।ड्राइवर ने नगर परिषद शाडौरा के सीएमओ राकेश मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसकी सेवाएं समाप्त करने की धमकी दी जा रही थी। इसी से आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की। इस मुद्दे पर सीएमओ का कहना है कि वो कर्मचारी लगातार कार्य में लापरवाही कर रहा था, जिस कारण उसे नोटिस दिया गया था। नोटिस का जवाब ना देकर उसने दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया है।