क्षेत्रीय
11-Oct-2019

1 दो दिन पहले मंदसौर में हुई अधिवक्ता युवराज सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी...जिससे नाराज़ होकर आज अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदेश के सभी वकील अदालतो में नहीं गए..स्टेट बार काउंसिल के अवाहन पर प्रदेश के सभी अधिवक्ता आज इस साल 7 वीं बार एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर है.. जबलपुर में हाई कोर्ट और जिला अदालतों में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदेश के सभी वकील कोर्ट आय ..पर ना तो अदालतों में गए और ना ही अपनी कुर्सियों पर बैठे ... अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे वकीलों का कहना है की वकीलों पर लगातार हमले हो रहे है...जिसके कारण बीते सात सालों में लगभग 119 अधिवक्ताओ को अपनी जान गवानी पड़ी है...उसके बाद भी ना तो उन्हें सुरक्षा दी जाती है ..और ना ही आरोपियों को पकड़ा जाता है. बाइट रू-- सम्मति सैनी -- अध्यक्ष जिला बार एसोशियसन बाईट-गजराज-फरियादी 2 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल नर्सेस एसोसिएशन ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर की पत्रसकार वार्ता की । इस दौरान उन्होने बताया कि मेडिकल में नर्साे का सृजन करने सहित दस सूत्रीय मांगें है जिसको लेकर उन्होने संयुक्त संचालक एवं चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेजा है। उन्होने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो नर्सेस एसोसिएशन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा । 3 पुरानी रंजिश के चलते गौर चौकी थाना अंतर्गत दो पक्षो में विवाद हो गया,विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों पक्षों को तीतर बितर करने में पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा,रास्ते पर हुआ विवाद थाने पहुचा जहा पर फिर से दोनो ओर के लोगो के दुवारा जमकर हाथापाई हुई । जिसमे थाने की चौकी में लगे नल का पाइप भी टूट गया,और इन दोनों पक्षो के झगड़े के बीच में एक प्रधान आरक्षक भी घायल हो गया बाइट;-देवेंद्र सिंग धुर्वे( डीएसपी.बरेला)


खबरें और भी हैं