क्षेत्रीय
06-Apr-2022

सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को सीहोर जिले की इछावर  तहसील के गााँव दिवडिया पहुंचे जहा ग्रामीण चिलचिलती धूप में टकटकी लगाये बैठे थे कि गांव को कुछ सौगत मिलेगी पर ऐसा कुछ भी नही हुआ जिला स्तरीय जल संसद कार्यक्रम के अवसर पर प्रभुराम चौधरी ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई। और   कहा की  गांवों को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन सहयोग से जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य किए जाएंगे, सभी नागरिक बारिश का जल सहेजने के लिए तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण कंटूर निर्माण आदि में अपना सहयोग करें, ताकि पानी के क्षेत्र में हर गांव आत्मनिर्भर बन सके। उधर दलित महिला अपनी व्यथा मंत्री को सुनाने के लिए जददोजेहद कर रही थी। गांव गूडला की दलित महिला राजकुमारी भेंट करने की मांग कर रही थी। 


खबरें और भी हैं