जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना को खत्म करने के लिए मैदानी दौरे शुरू कर दिए है। मंगलवार को कलेक्टर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज पहुंचे यहाँ उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गांव और वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें। क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो तो उसे तुरंत जाँच और उपचार के लिए कोविड सेंटर या अस्पताल भिजवाए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए सीटी स्कैन,सोनोग्राफी, डिजिटल x-रे,डायलिसिस, की सुविधा के साथ ही ब्लड के सभी टेस्ट जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसरुल्लागंज में प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष रवि मालवीय प्रदेश मंत्री, रघुनाथ सिंह जी भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन यादव मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा भाजपा नेता राजेश पंवार, चंद्रकांत खंडेलवाल कपिल खंडेलवाल महेंद्र परिहार सहित क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्य और प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।