क्षेत्रीय
15-Apr-2021

लॉकडाउन से मजदूरो में छाया रोजी रोटी का संकट लाकडाउन मे जिले के कुम्हारो के सामने छाया रोजी रोटी का संकट महिनो से बंद पड़े चाक , दर्जनो मिट्टी बर्तन बनकर पड़े बेकार आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने पटवारी ट्रेनिंग स्कूल और मुलना स्टेडियम में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर एवं कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण और शासन की योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ, गर्भवती महिला के परिजनों से मांगी गई अवैध राशि 1 कोरोना की दूसरी लहर का कहर जिले के कुम्हारो पर टूट पड़ा है। जिससे उनके घरो मे चुल्हा तो जल रहा है लेकिन मुसीबत से अपना जीवन व्यापन करने को मजबूर हो गए है। हम बात कर रहे है जिले के १० किमी दूर पर स्थित ग्राम लिंगा में निवासरत कुम्हारो के बड़े कुनबो की, जिन लेागो पर जब से कोरोना की दूसरी लहर आने से लगाया गया लाकड़ाउन के दौरान पड़ी। इस संबध मे जब कुम्हारो से बात की गई तो उनकी जुबान से यह निकला कि आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया इस कारोबार मे हो रहा है। जैसे मिट्टी मंहगी और मुृनाफा कुछ नही है। जबकि सरकार के द्वारा सब लोगो के बारे मे सोचती है लेकिन आज तक कुम्हारो के बारे मे कभी नही सोची। 2 मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर ृकावरे ने आज पटवारी ट्रेनिंग स्कूल गायखुरी में बनाये जा रहे 100 बेड कोविड केयर सेंटर एवं मुलना स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे 90 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। पटवारी ट्रेनिंग स्कूल गायखुरी में महावीर इंटरनेशनल एवं सकल जैन समाज बालाघाट द्वारा मिलकर 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। मंत्री कावरे ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर गायखुरी एवं मुलना स्टेडियम में आक्सीजन सपोर्ट वाले बेड शीघ्र तैयार किये जायें। जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध रहना चाहिए । 3 केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा देश की जनता के लिए स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के लिए एवं अनेकों योजना निकाल कर जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाखों रुपया खर्च कर रही है किंतु शासन के कर्मचारियों के द्वारा खुले आम गरीब जनता को लूटा जा रहा है एसा ही एक मामला जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा का सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को डिलीवरी कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा लाया गया था जिसे, डिलीवरी होने के बाद महिला के पति से एएनएम लक्ष्मी दीप ने 500 रूपए लिए .. वहीं आशा कार्यकर्ता द्वारा 200 रूपए लिए और जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने घर पहुंचाने के नाम पर एक 100 रूपए लिया गया 4 देश के अधिकतर स्थानों में कर्फ्यु ,बंदिशों व लाकडाऊन की सुबगुहाहट से घबराए प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। रेल और सड़क मार्ग से भारी संख्या में मजदूर वापस आ रहे हैं। देशभर से गोदिया मे आने वाली ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों से भरकर चल रही हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश महाराष्ट्र बार्डर रजेगांव रोड पर महाराष्ट्र व आन्ध्रप्रदेश के नंबरों की ऑटो व टैक्सी की आमद भी नजर आने लगी है। श्रमिकों का कहना है कि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से उनका काम-धंधा छिन गया है। इसके अलावा उन्हें लॉकडाउन पिछले साल की तरह लंबा चलने की आशंका है, ऐसे में उन्हें अपने घर अपनों के बीच पहुंचना ही बेहतर लगा, जिससे वे लौट आए हैं। 5 बिरसा पुलीस एवं हॉक फोर्स के द्वारा एक दर्जन गरीब को राशन वितरण किया गया गरीबों को राशन वितरण करने सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाएं और अन्य कामों से बाहर ना निकले या संदेश भी दिया गया बिरसा पुलिस द्वारा ऐसे गरीबों को राशन देने गरीब के चेहरे में मुस्कान का भाव जागृत हुआ 6 भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130 जयंती के अवसर पर उपासक एवं उपासिका बी आर बडोले एवं जनपद सदस्य सुरेखा बडोले के निवास स्थान पर मनाई गई.. जिसमें उपस्थित उपासक अशोक राऊत एवं उपासिका निर्मला राऊत एवं आरएन राऊत आशुतोष बडोले एवं भुनेश्वर बडोले उपस्थित थे सबसे पहले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई 7 कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उसके परिजनों को केन्द्र सरकार द्वारा 4 लाख रूपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई थी। लेकिन कोविड-19 से मौत होने के बाद मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु होने के बाद कोई राशि भुगतान नहीं की गई है। 8 14 अप्रैल 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 114 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 915 हो गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 14अप्रैल 2021 तक कुल 4539 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 3602 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 14 अप्रैल को 29 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 22 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।


खबरें और भी हैं