शुभ मुहूर्त पर होगा होलिका दहन प्रबुद्धजनों ने शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम का छापा, 3500 रुपये की खाद्य सामग्री नष्ट और वारासिवनी बोदलकसा में घर में घुसा तेंदुआ हुई मौत रंगों के त्यौहार के तौर पर मशहूर होली का त्योहार फाल्गुन महीने में पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। हिन्दु धर्मावलंबियो का पर्व कहा जाने वाला होली पर्व नगर के अलावा समूचे जिले भर मे धूमधाम से मनाया जाता है और इसी तर्ज पर गुरूवार राता को होलिका दहन कर इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया। होली का त्योहार मनाने लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं। जिसके चलते बस स्टेंड पर यात्री बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती हुई दिखाई दी। रंगो का पर्व होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने आम लोगों से की है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व रंग-बिरंगे रंगों के साथ खुशियां लेकर आता है। लेकिन कुछ हुड़दंगियों द्वारा इस पर्व में नशे का सेवन कर अशांति फैलाने का काम करते है। ऐसे लोगों पर पुलिस से कार्यवाहीं करने की भी मांग प्रबुद्धजनों ने की है। उन्होंने कहा कि होली में पानी का दुरूपयोग न कर गुलाल लगाकर सूखी होली खेले और होलिका दहन के लिये हरे भरे पेड़ों को नुकसान न पहुंचाए। होली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगर वाजिद मोहिब एवं संध्या मार्काे की टीम द्वारा गुरूवार को बालाघाट शहर की सभी प्रमुख मिठाई की दुकानों बीकानेर मिष्ठान वैशाली राजपुरोहित मधुर कलश इंदौर स्वीट्स आनंद स्वीट्स एवं अन्य स्वीट स्टोर से निगरानी के कुल 42 नमूने जांच किए गये। जिसमें मावे की बर्फी पेड़े जलेबी लड्डू नमकीन छेना काजू की बर्फी इत्यादि की जांच की गई । त्यौहार के दौरान समस्त खाद्य सामग्री ताजा एवं ढक कर बेचने के निर्देश दिए गए है वारासिवनी क्षेत्र के बोदलकसा ग्राम में गत रात्रि ग्राम के यादोराव बिसेन के घर पर अचानक 10 बजे के आसपास घर के ही सामने से हिंसक प्राणी दो तेंदुए एक साथ प्रवेश कर गए घर के लोग अभी कुछ समझ पाते उसके पहले ही एक तेंदुए ने एक बकरी लेकर घर के सामने से भाग गया किंतु दूसरे हिंसक प्राणी तेंदुए को किसी तरह घर के ही एक कमरे में कैद कर लिया गया है ,रात्रि से ही वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुवे को पिंजरे में कैद कर दल बल के साथ वारासिवनी के लिए लाया जा रहा था इसी बीच तेंदुवे की हालत बोदलकसा और खापा के बीच बिगड़ती देख उसे वही आवश्यक ट्रीटमेंट दिया गया डॉक्टरों ने बताया कि तेंदुवे की उम्र 10 साल से ऊपर की है और वह भूखा था जिसके कारण वह कमजोर भी हो चुका था बहरहाल उसे पूरी व्यवस्था के साथ वारासिवनी ले जाया गया जहाँ उपचार के बाद तेंदुवे की मौत हो गई। शहर मु खयालय में सरेखा से बालाघाट की ओर ईट भरकर आ रहे ट्रेक्टर चालक ने हनुमान चौक से कुछ दूरी पर मु यमार्ग में स्थित जैन ऑटो पार्टस दुकान के सामने खड़ी एक स्कूटी व दो साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी व साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय जनों ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ घटना की सूचना १०० डायल पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने पहुंच आवश्यक कार्यवाही की है। बताया गया कि हाईवे टायर दुकान में काम करने वाले कर्मचारी राहित बिरनवार निवासी नैतरा व शक्ति अजीत निवासी कोसमी की साईकिल है और स्कूटी दुकानदार की थी।