1 कमलनाथ का ऐलान-ना मैं डरूंगा, न चुप बैठूंगा सीएम शिवराज के आज सुबह कांग्रेस के मौत पर उत्सव मनाने के बयान के बाद पूर्व कमलनाथ ने भी बयान जारी कर साफ कर दिया कि वह चुप नहीं बैठेंगे. कमलनाथ ने कहा कोई भी FIR मुझे दबा नहीं सकती. यह सरकार चाहती है कि जनता की आवाज ना उठाओ उनके हक की लड़ाई ना लडूं. लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा. 2 उज्जैन में वैक्सीनेशन टीम पर हमला उज्जैन में वैक्सीनेशन की टीम पर हमला हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उज्जैन पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. 3 MP में IAS का थप्पड़ कांड, वीडियो वायरल छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी एक आईएएस अधिकारी का थप्पड़ कांड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाजापुर एडीएम मंजूषा विक्रांत राय लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए दलबल के साथ शाजापुर की सड़क पर निकली और इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया और दुकान भी सील करवा दी। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 4 अनाथ बच्चों की पेंशन योजना 30 नवंबर से शुरू होगी कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर पहुंचे। बैठक में सीएम चौहान ने कहा कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गए हैं, उनके लिए योजना बनी है। उन्हें 5 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। नि:शुल्क शिक्षा और राशन दिया जाएगा। सभी कलेक्टर्स ऐसे बच्चों की सूची तैयार कर लें। 30 नवंबर से मैं इस योजना को प्रारंभ करना चाहता हूं। 5 सोनिया गांधी धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं? पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वैश्विक महामारी कोरोना को 'इंडियन कोरोना' बताने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ के बयान के बाद सोनिया गांधी धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं? इधर, कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि एफआईआर के बाद मैं चुप नहीं बैठूंगा। 6 सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज हो केस - कांग्रेस कमलनाथ पर मामला दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है। भोपाल के साथ प्रदेशभर में कांग्रेस ने पुलिस को ज्ञापन देकर शिवराज सिंह के खिलाफ शिकायत की है। भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायकों ने सोमवार को क्राइम ब्रांच भोपाल में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की। शिवराज सिंह पर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करनेे की मांग की गई। 7 एमपी में हुई अनलॉक की शुरुआत मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते जहां प्रदेश के 46 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया गया है, वहीं सूबे के 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां लंबे समय से लगे इस लॉकडाउन के अनलॉक की शुरुआत कर दी गई हैजिला क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप द्वारा झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले को अनलॉक किया गया है।