क्षेत्रीय
01-Mar-2021

इछावर थाने अंतर्गत लालगार बिछोली के ग्रामीण मगन पिता वादियां ने इछावर तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आबकारी विभाग के खिलाफ एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छगन ने कहा कि 27 फरवरी को शाम 5:00 बजे आबकारी विभाग की टीम उनके घर पर पहुंचे। और उनके घर की तलाशी लेने लगी।उस वक्त घर पर छगन की बहू सुरपी ही मौजूद थी। इन लोगों ने उनकी बहु के साथ अभद्र व्यवहार किया। और घर में घुसकर बिस्तर पेटी का ताला तोड़ कर आबकारी विभाग वालों ने उसमें से ₹20000 निकाल कर ले गए। और बहु सुरपी का आधार कार्ड भी ले गए हैं। तब बहू सुरपी ने बोला कि पैसे क्यों ले जा रहे हो मेरे ससुर घर पर नहीं है। तो कहने लगे कि चुपचाप रह नहीं तो तेरे ऊपर झूठा केस शराब का बना देंगे।


खबरें और भी हैं