ग्वालियर में गरजे कमलनाथ काम विजन से होगा टेलीविजन से नहीं-कमनलाथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख् कमनलाथ ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा. फूलबाग पर चुनावी सभा में कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी, विकास विजन से आता है, टेलिविजन से नहीं. कमलनाथ ने ऐलान किया है जहां भी कांग्रेस की निगम परिषद बनेंगी वहां विकास के लिए एडवाइजरी कमेटी बनाएंगे, जिसमे सभी वर्गोंं को शामिल कर सुझावों के आधार पर काम किया जाएगा. कमलनाथ की सभा में भड़के मिर्ची बाबा, जमीन पर जा बैठे, ग्वालियर के फूलबाग में आयोजित कमलनाथ (Kamal Nath) की सभा में उस वक्त खलबली मच गई जब अचानक मिर्ची बाबा (mirchi baba) जमीन पर आकर बैठ गए. दरअसल बाबा को मंच पर कुर्सी नहीं मिली. उनकी नाराजगी देख कमलनाथ भी हैरान रह गए. कांग्रेस नेता ने उन्हें काफी देकर तक मनाया, फिर बाबा वापस मंच पर आकर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता संतों का अपमान कर रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव में ‘कबूतर’ की एंट्री मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अब कबूतर की ‘एंट्री’ करा दी है. उन्होंने कहा कि जब रनवे पर दौड़ते वक्त कोई पक्षी विमान से टकरा जाता है तो उसमें सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. इसलिए इंदौर का प्लेन रनवे पर दौड़ रहा है और टेक-ऑफ के लिए तैयार है. जनता को देखना होगा कि कोई गलत कबूतर इंदौर के विमान से न टकरा जाए. नहीं तो सारे इंदौर की जान खतरे में पड़ जाएगी. प्रत्याशी का पति वोट के बदले बांट रहा 500 के नोट मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पंचायत चुनाव चरम पर है. इसे जीतने के लिए हर प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. इस बीच देवसर की देवगवां ग्राम पंचायत में हंगामा मचा हुआ है. यहां एक महिला निर्दलीय रूप से सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति कलेक्टर जायसवाल वोटरों को रिझाने के लिए वोट बांटते पकड़े गए हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब सरपंच प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने महिला प्रत्याशी के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यहां पंचायत चुनाव के लिए मतदान 1 जुलाई को होना है लड़की से बात की तो फील्ड इंस्पेक्टर का पैर तोड़ा इंदौर में युवक को लड़की से बात करना महंगा पड़ गया। युवक प्राइवेट एग्रीकल्चर कंपनी में फील्ड इंस्पेक्टर है। गुंडों ने फील्ड इंस्पेक्टर के कपड़े उतारकर सड़क पर लात-घूंसों से पीटा। आरोपी बाइक पर बैठाकर उसे उसके घर तक ले गए। यहां परिवार के सामने लकड़ी और चप्पल भी मारी। परिवार की महिलाओं ने इसका VIDEO बना लिया था। फील्ड इंस्पेक्टर का पैर टूट गया है। हार्ट में भी प्रॉब्लम हो गई है। वह अस्पताल में भर्ती है। घटना 13 जून की बताई जा रही है। पिटाई का VIDEO अब सामने आया है। फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह भोपाल सायबर पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद से सीधे-साधे लोगों को ब्लैकमेल कर ठगने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. ये लोग उम्रदराज लोगों को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह ऐसे लोगों को चुनता था जो उम्र में 40 वर्ष से अधिक हैं. उन्हें अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करता था.