सीहोर नेमावर में हुए हत्याकांड में सीबीआई जांच तथा हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण का काफिला इंदौर से नेमावर जाते समय 15:20 बजे आष्टा चौपाटी पहुंचा जहां शाजापुर जिले की इकाई राजगढ़ जिले की इकाई तथा सीहोर जिले की भीम आर्मी की इकाई यह लगभग 400-450 लोगो की उपस्थिति में स्वागत किया गया । इस अवसर पर चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों को वाहन के ऊपर चढ़कर संबोधित करते हुए कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए तथा महिलाओं पर हुए अत्याचार के विरोध में हम लोगों को नेमावर चलना है सरकार ने यदि रोकने की कोशिश की तो हम पदयात्रा प्रारंभ कर देंगे ।सीहोर जिले के अध्यक्ष रोहित जाटव तथा पूर्व अध्यक्ष लगभग 100 से 125 की संख्या मैं उपस्थित रहे ।सीहोर जिले से एक आईसर वाहन तथा मोटरसाइकिल से 60- 70 लोग लोगों द्वारा नेमावर के लिए प्रस्थान किया गया। काफिले में लगभग 150 चार पहिया वाहन तथा 100 मोटरसाइकिल है सम्मिलित हैं।