क्षेत्रीय
31-May-2022

नपा कर्मचारियों ने १० सूत्रीय मांगों को लेकर किया हड़ताल, टेकाड़ी लोहारा तालाब पट्टा पर देने मछुआ समिति ने उठाई आवाज आदित्य और राहुल ने बढ़ाया बालाघाट का मान बालाघाट. भारतीय मजदूर संघ से संबंधित नगर पालिका कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया था। जिसमें नगर पालिका के सफाई कर्मी समेत अन्य विभागों के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों की मांगों को लेकर मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने नपा सीएमओ के साथ चर्चा की जिसमें सीएमओ द्वारा 10 सूत्रीय मांगों में से स्थानीय स्तर की मांगों को पूर्ण करने और प्रांतीय स्तर की मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया जिससे हड़ताल स्थगित कर दी गई। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के विभाग अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिमेष खरे और नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मछवारा समाज को तालाब में मत्स्य पालन कर मत्स्याखेट करने पट्टा नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता मछुआ सहकारी समिति नयाटोला बडग़ांव के अध्यक्ष बस्ताराम उके और ढीमर मछुआ समाज संगठन के सचिव बेनीराम मेश्राम के नेतृत्व में ग्राम टेकाड़ी लोहारा के मछुआरों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम पंचायत टेकाड़ी लोहारा के बड़ा तालाब पट्टे पर दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बस्ताराम ने बताया कि टेकाड़ी में लगभग 14 हेक्टेयर का बड़ा तालाब है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसे मछुआ समिति को मत्स्याखेट के लिए पट्टा नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में सरपंच और जिला मत्स्य अधिकारी को भी ज्ञापन दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष २०२1 का फायनल परिणाम घोषित किया है। जिसमें जिले के दो युवाओं ने सफलता अर्जित करके जिले का मान बढ़ाया है। वारासिवनी तहसील के ग्राम झालीवाड़ा निवासी राहुल देशमुख और खैरलांजी तहसील के ग्राम गजपुर के आदित्य पटले जो वारासिवनी में परिवार के साथ रहते है। राहुल ने 349 वीं रैंक व आदित्य ने 375 वीं रैंक पाकर सफलता अर्जित की है। दोनों ही युवा मध्यम वर्गीय परिवार से आते है जिन्होंने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करके सफलता हासिल की इन दो युवाओं के यूपीएससी में चयन होने से जिले के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और बालाघाट जैसे छोटे जिलों से भी प्रशासनिक सेवा में जा सके। ये जिले के दो युवा युवाओं के आईकॉन बनेंगे। फर्जी दवा कंपनियों के नाम पर चला रहा कारोबार बालाघाट जिले में फर्जी कंपनी के नाम पर दवाइयों का निर्माण और विक्रय किये जाने के सबंध में पूर्व में इस आशय का समाचार प्रकाशित किया गया था की शिको फार्मा प्लॉट नंबर 55 वल्लभ भाई पटेल वार्ड सम्राट नगर के नाम से दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है। प्रकाशित किये गये समाचार के आधार पर उप संचालक खादय एवं औषधि प्रशासन बालाघाट से सूचना के अधिकार के तहत दिनांक 26 मई २०२२ को इस कंपनी के अस्त्वित और औषधी निर्माण किये जाने के सबंध में भौतिक सत्यापन कर जानकारी मांगी गई थी जिसके तारतम्य में लोक सूचना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है की जिस औषधी निर्माण कंपनी के संबंध में जानकारी मांगी गई है जिला बालाघाट में औषधि निर्माण करने वाली इकाई नहीं है। यह उल्लेखनीय है की शिको फार्मा कंपनी के नाम पर उल्लेखित पते का मुद्रण कर दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार विभिन्न नामों से लगभग 35 दवाइयों का विक्रय किया जा रहा है जिसमें जीवन रक्षक दवाइयों के नाम शामिल है। बालाघाट जिले में इस प्रकार का फर्जीवाड़ा पिछले अनेक वर्षों से चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी औषधि प्रशासन विभाग को है लेकिन सांठगांठ के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। परसवाड़ा कॉलेज में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पुलिस थाना परसवाड़ा के सौजन्य से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एस आई पंकज शाक्य ने कहा कि हेलमेट सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग वाहन चलाएं। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।


खबरें और भी हैं