क्षेत्रीय
29-Apr-2022

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित हुआ। जबलपुर मॉडल स्कूल में 12वीं की मैथ स्टूडेंट सिमरन कोष्टा ने 10वीं रैंक हासिल कर जिले की लॉज बचा ली। सिमरन को 500 में 482 अंक मिले हैं। वहीं 10वीं में नचिकेता की छात्राएं और स्प्रिंग डे स्कूल की एक छात्रा को स्टेट मेरिट में जगह मिली है। साइबर ठग ने व्हाट्सएप के जरिए कलेक्टर इलैया राजा टी के नाम पर अधिकारियों से ठगी का प्रयास किया है। शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए ठग की तलाश शुरू कर दी है। ओमती पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9382435308 से कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी मेहरा को दोपहर करीब 3:30 बजे मैसेज भेजा था। व्हाट्सएप की डीपी में कलेक्टर की फोटो लगी हुई थी। मैसेज करने वाले ने खुद को कलेक्टर इलैयाराजा टी बताते हुए अपने व्हाट्सएप नंबर को अन्य ग्रुपों में जोड़ने के लिए कहा। उप तहसील कार्यालय बरेला में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार को धमकी देकर 50000 रुपए की मांग की गई है साथ ही उन्हें जातिगत रूप से अपमानित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर प्रशासनिक सेवा से प्रथक कराने की भी धमकी दी गई है| नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर बरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी जागृति नगर अमखेरा निवासी संतोष साहू की तलाश शुरू कर दी है| कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के नाम पर जबलपुर के पीएसएम कॉलेज निवासी महिला साजदा बेगम के साथ 65000 रुपए की धोखाधड़ी की गई है 25लाख रुपए की लॉटरी के नाम पर ठगो द्वारा साजदा बेगम से 65 हजार रुपए अपने खातों में अलग-अलग समय में डलवा लिए गए जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अज्ञात बदमाशों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है जबलपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक जोकि अपने आप को बिहार का निवासी बता रहा है उसे गिरफ्तार किया है सिविल लाइन थाना पुलिस को क्षेत्रीय नागरिकों से शिकायत मिली थी कि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में क्षेत्र में घूम रहा है जिसकी सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक जोकि अपना नाम चंदन गुप्ता बिहार निवासी बता रहा है पुलिस को चंदन गुप्ता के पास से 5 से 7सिम कार्ड भी मिले हैं पुलिस संदिग्ध युवक चंदन से पूछताछ पूरे मामले को लेकर कर रही है कि वह जबलपुर किस वजह से आया था


खबरें और भी हैं