क्षेत्रीय
08-Jun-2022

1 शो पीस बना पाईप लाईन 2 प्रेमी युगल ने उठाए आत्मघाती कदम 3 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का औचक निरीक्षण बालाघाट नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से 38 करोड़ रूपये की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत शहर के सभी ३३ वार्डो में नई पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। जल आवर्धन योजना का शुभारंभ कर नई पाईप लाईन से पानी सप्लाय भी प्रारंभ कर दिया गया है। गत एक वर्ष से लगे नल कनेक्शन शो पीस बने हुये है। गौरतलब हो कि नगर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी पंवार मोहल्ला में नई पाईप लाईन बिछाई गई है और नल कनेक्शन भी निकाला गया है लेकिन इन नलों में पानी ही नहीं आता है जिससे यहां के रहवासियों को दूर-दराज व हैण्डपंप से पानी लाना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नपा के कर्मचारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई अमल नहीं किया जा रहा है। बालाघाट जिले के एक प्रेमी युगल ने अज्ञात कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठा लिये और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला तिरोड़ी थाना क्षेत्र का है जहा अर्जुनटोला में गांव के ही तालाब के पास बने कुंए में एक प्रेमी युगल ने कुदकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है वहीं तिरोड़ी पुलिस ने युवक और युवती दोनों का कुंए से शव बरामद कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है.थाना प्रभारी चेनसिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुनटोला निवासी युवती समसुल निशा शैख 19 वर्ष और अर्जुनटोला निवासी युवक कृष्ण उचबगले उम्र २० वर्ष का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात हैं प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने आत्महत्या की हैं या फिर हत्या हुई है यह पता करने के लिए पुलीस जांच में जुटी है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव को लेकर जेल का निरीक्षण करने मंगलवार की दोपहर में अचानक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल के जेल में पहुंचने पर जेल में क्या हो गया इस बात को जानने जेल के सामने लोगों का हुजुम लग गया। क्योंकि वर्तमान में डबल मनी मामले के आरोपी जेल में है जिससे जेल में किसी तरह की हलचल होने पर लोग इसे इसी मामले से जोड़कर देखते है। । लेकिन इस मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने चर्चा में बताया कि चुनाव को लेकर निरीक्षण कर जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और सभी बैरक के कैदियों से भी जेल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। नपा बालाघाट पार्षद चुनाव के लिए ६२ दावेदारों ने दिया आवेदन चुनाव प्रभारी रजनीश सिंह ने दिया दिशा निर्देश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बालाघाट नगर पालिका चुनाव के प्रभारी और केवलारी के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह का मंगलवार को बालाघाट आगमन हुआ। जिनकी प्रमुख उपस्थिति में जिला कांग्रेस कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में ठाकुर रजनीश सिंह ने नगर पालिका चुनाव में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर प्रत्याशी का चयन कर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कार्य वार्ड पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान चर्चा में ठाकुर रजनीश सिंह ने बताया कि अब तक पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डो से 62 आवेदन प्राप्त हुये और भी लोग अपनी दावेदारी कर रहे है जिससे वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर प्रत्याशी चयन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत लांजी विधायक हिना कावरे कार्यकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन भोज कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी भीम फूलसूंगे रहीम खान सौरभ लोधी आशीष शुक्ला सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ----- खैरी विस्फोट कांड को कभी नही भूल पाएगे, मनाई मृत २७ लोगो की बरसी 7 जून 2017 को हुए दर्दनाक खैरी विस्फोट कांड को चार वर्ष बीत चुके है लेकिन परिजनो में मिला जख्म भरा नही है। इस हादसे के मंजर को स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि बुरा सपना समझकर भूल गया है। लेकिन पीडित परिवार इस घटनाक्रम को नही भूले है। अपनो की याद आने पर हमेशा उन्होने स्थानीय नेताओं और जिला प्रशासन को कोसा है क्योकि मृतको के परिजनो को किसी प्रकार से न्याय नही है अपितु उन्हे मुआवजे के तौर में कुछ राशि थमाकर शांत करा दिया गया। जबकि परिजनो की मांग है कि खैरी विस्फोट कांड में जो मजिस्ट्रियल जाचं हुई थी और जो अधिकारी दोषी पाये गए थे उन पर कठोर कार्यवाही की जानी थी लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। खैरी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से कुछ २७ लोग ने जिदंगी की जंग हारी थी। जहां उनकी चीखे सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा था और यह गुंज पूरे देश में गुंजी थी। अपनो की याद में आज भी पीडित परिवार आंसूओ में डृूबा रहता है और उनकी आत्म शांति हेतू प्रतिवर्ष खैरी ग्राम में मृतको के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर बरसी मनाई जाती है। वारासिवनी के लालबर्रा मांर्ग पर स्थित गायत्री मंदिर के पास 7 जून की सुबह 9 बजे प्रतिदिन की तरह सुबह खमरियां निवासी चंद्रकांत पिता फगलाल चौधरी वारासिवनी स्थित एक्सिक बैेंक जाने के लिए निकला था। इस दौरान वारासिवनी के गायत्री मंदिर के पास तेज रफ्तार से विपरित दिशा से तोडिया नाले की ओर से मलमा खाली करके आ रहे अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अचानक ट्रेक्टर को कालोनी की ओर मोड़ दिया जिससे अपनी दिशा से वारासिवनी की ओर आ रहे बाईक सवार चंद्रकांत अनियंत्रित हो गया और ट्रेक्टर की ट्राली से टकराकर ट्राली के नीचे आ गया। घटना की जानकारी थाने मे दी गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुची और युवक को सिविल हास्पीटल लाया गया जहां उपचार किया गया। लेकिन युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहा इलाज के दौरान चंद्रकांंत की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर सहित मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


खबरें और भी हैं