क्षेत्रीय
22-Apr-2022

जबलपुर में जादू-टोने के संदेह में 10 दिनों में हत्या की तीसरी वारदात सामने आई है। आज दोपहर डेढ़ बजे खमरिया के पिपरिया में खेत की रखवाली करने वाले वृद्ध आदिवासी दंपती पर एक युवक ने तलवार से वार कर दिया। युवक दंपती पर जादू-टोने का संदेह करता था। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। छेदीलाल अपनी पत्नी रूक्मणी बाई के साथ खेत में ही रहकर रखवाली करता था। आरोपी युवक कपिल यादव अभी फरार है। जबलपुर कैंट बोर्ड कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। चौकसे ने कहा कि ग्वारीघाट के अंतर्गत मृत पशु उठाने के लिए 2025 तक टेंडर जारी किया गया था। लेकिन अभी कैंट क्षेत्र से लगे हुए तिलहरी भटौली गांव में पशुओं की चीर फाड़ की जा रही है। हाई कोर्ट के निर्देश पर जबलपुर की मदन महल पहाड़ियों से हटाए गए लगभग 500 परिवारों को जिला प्रशासन ने विस्थापितों कर दिया लेकिन उनको जो मूलभूत सुविधाएं मिलना चाहिए थी वह सुविधाएं अभी भी नदारद है... लगभग 20 दिन से विस्थापन का दर्द झेल रहे लोगों को भीषण गर्मी में बिजली का भी सहारा नहीं मिल पाया है अंधेरे में रहने मजबूर यह 500 परिवार अपनी बता लेकर जाएं तो जाएं कहां. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 23 वर्षीय युवक मरीजों का नकली इलाज कराते हुए दबोचा गया। सुरक्षा गार्डों के हत्थे चढ़ा युवक 10वीं पास था और खुद को डॉक्टर बता रहा था लेकिन जब उससे डिग्री मांगी गई तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पकड़े गए युवक का कहना था कि वह डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाया और इसके बाद डॉक्टर बनकर लोगों को लूटने लगा। थाना संजीवनी नगर में दरवाजा बंद कर बंदूकधारियों का भय दिखाकर अनुबंध निरस्तीकरण पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने वाले अमित खम्परिया के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को उत्तरप्रदेश के ग्राम सहसीपुर निवासी गोपीकृष्ण माहेश्वरी अमित की लिखित शिकायत की थी। पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले निवाड़ी जिले की नगर परिषद जेरोन के सीएमओ और दो उपयंत्री को जेल भेज दिया गया,ईओडब्ल्यू ने प्रकरण की जांच कर तीन अधिकारियों को दोषी माना और न्यायालय में प्रकरण पेश किया,जहां से तीनों अधिकारी को जेल भेज दिया गया, उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों जेरोन क्षेत्र में हुई अपनी आमसभा में ग्रामीणों के शिकायत किए जाने पर तत्कालीन सीएमओ और तहसीलदार को निलंबित कर दिया था,ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप ने मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीएमओ और उपयंत्रियों के खिलाफ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में शिकायत मिली थी।


खबरें और भी हैं