क्षेत्रीय
10-Apr-2022

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अवसर पर रविवार को हिंदू उत्सव समिति सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा छिंदवाड़ा शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। राम नवमी के अवसर पर हिंदूवादी संगठनों के द्वारा छिंदवाड़ा शहर को पूरी तरह साज सज्जित किया गया था। इस शोभायात्रा में सभी राजनीतिक पार्टी के लोग भी शामिल हुए। शोभा यात्रा स्थानीय दादाजी धूनी वाले दरबार चार फाटक से शुरू हुई। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई,दशहरा मैदान पहुंची। जहां पर महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में हजारों की तादाद में क्षेत्रवासी शामिल हुए। गौरतलब है कि हिंदू उत्सव समिति और मोबाइल एसोसिएशन सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के द्वारा प्रतिवर्ष राम नवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा शहर को साज सज्जित करने के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। बीते 2 साल से कोरोना के कारण शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन इस बार भव्य रुप से ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की तादाद में क्षेत्रवासी शामिल हुए। जिन्होंने जय श्री राम के उद्घोष के साथ रामनवमी की रैली में जान फूंक दी। इस रैली का शहर के हर मुख्य मार्ग और चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ। सृष्टि माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के चलते 751 मनोकामना कलश स्थापित किए गए थे। जिनका विसर्जन विशाल शोभायात्रा निकालकर किया गया। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ माता रानी की शोभायात्रा निकली। रामनवमी की पूर्व संध्या पर मोबाइल एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय मानसरोवर काम्प्लेक्स के पास शनिवार देर शाम भव्य आतिशबाजी की गई। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान एसपी विवेक अग्रवाल अपनी पूरी टीम एडिशनल एसपी संजीव उइके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा कोतवाली तथा कुंडीपुरा पुलिस के साथ मौके पर मोर्चा संभालते नजर आये। राम नवमी के अवसर पर स्थानीय फव्वारा चौक में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया राजपाल चौक स्थित बगलामुखी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर हवन पूजन और महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सीमेंट लोहा व्यापारी संगठन के द्वारा राम नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा को 10 हजार पैकेट छाछ का वितरण किया गया। जुन्नारदेव में राम नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह शोभायात्रा शहर के नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुई । जिसका जगह जगह क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मोबाइल एसोसिएशन द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर स्थानीय मानसरोवर काम्प्लेक्स में नौ दिवसीय महाआरती का आयोजन किया गया था । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम शामिल हुए। संतोषी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर 151 मनोकामना कलश स्थापित किए गए थे। जिनका नवमी तिथि पर विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर गुलाबरा क्षेत्र से विशाल शोभायात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आजाद हिंद फाउंडेशन के द्वारा रामनवमी की पूर्व संध्या पर स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में डीजे नाइट और आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह,भाजपा नेता सौरभ ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर राम धुन का आयोजन क्षेत्रवासियों के द्वारा किया गया था। जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


खबरें और भी हैं