क्षेत्रीय
19-Apr-2021

राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया लामता एवं परसवाड़ा का औचक दौरा , कोविड- 19 से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा शासकीय भवनों को किया सेनेटाईज तो गांव छोट़ी-बड़ी नालियों में किया कीटनाशक का छिडकाव देर रात मकान में लगी आगए गृहस्थी का सामान जलकर खांक 1 जल संसाधन विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने 18 अप्रैल को लामता एवं परसवाड़ा क्षेत्र का औचक दौरा कर कोविड-१९ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लामता में २५ बेड का आक्सीजन सहित सभी तरह की सुविधा युक्त कोविड अस्पताल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूल लामता में यह अस्पताल बनाया जायेगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लामता क्षेत्र में कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लामटा क्षेत्र के समाजसेवी बंधुओं को भी आगे आना होगा। जिला प्रशासन ऐसे सामाजिक प्रयासों में मदद करेगा। 2 हाल ही में पंचायत राज संचालनालय भोपाल से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश भर की समस्त जिला व जनपद पंचायतों को पंचायत स्तर पर समुचित व्यवस्था बनाये जाने हेतु आदेश जारी हुये थे। जिसके मद्देनजर लालबर्रा मुख्यकार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया द्वारा निर्देषित किया गया था जिसके परिपालन में ग्राम पंचायत बघोली के जागरूक सरपंच मुस्तान खान उर्फ शहजादा पटेलए सचिव अभिषेक अवधिया व रोजगार सहायक महेन्द्र चौधरी के प्रयासों से 19 अप्रैल की दोपहर 12 बजें से गांव की सम्पूर्ण छोटी.बड़ी नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव एवं शासकीय भवनों को सेनेटाईज किया गया 3 । बिती 18 अप्रैल की रात वारासविनी थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाटोला में एक मकान में अचानक आग लग गई जहां आगजनी की इस घटना में मकान के भीतर रखा गृहस्थी का सामान जलकर खांक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना रात करीब 1रू00 बजे की बताई जा रही है कि डॉयल.100 से सूचना मिली कि ग्राम रेंगाटोला में उदेलाल कोबडे के मकान मे आग लग गई। जहां सूचना मिलते ही दमकल फायर बिग्रेड वाहन मौके वारदात के लिए रवाना हुईए जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर पाईलेट योगेश दमाहेध् महेश पाँचेध् नंदकिशोरए फायर फाइटर बाली सोनवानेए जितेंद्र मर्सकोलेए दिनेश कुतराहेए प्रवीणए गौतम ब्रमहे पूरी टीम की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पीडित परिवार को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। 4 बालाघाट पिछले दो दिनो से मीडिया के सुर्खियों में बालाघाट से गोदिया में 40 सिलेंडर भेजे जाने की चर्चा सुर्खियों मे है। कहीं ना कहीं इसके पीछे राजनीति हावी हो गई थी। बालाघाट के विधायक एंव पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की पहल पर बालाघाट से यह सिलेंडर गोदिया भेजे गए। तो क्या भाउ इसका श्रेय लेना चाह रहे थे। जबकि उनके प्रतिवंदि इसे अपने घर मे लगी आग को बुझाने की बजाए भाउ दूसरो की मदद अपनी लोपप्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे है। जिस पर ईएमएस टीवी ने सच्चाई को जानने का प्रयास किया जो सच्चाई सामने आई जिसे दर्शको को दिखा रहे है। 5स्वच्छता का स्लोगन लेकर चलने वाली नगरपालिका की कार्यप्रणाली सफाई अभियान को लेकर भी सुर्खियो में है। साफ सफाई के नाम पर अधिक कर वसुलने वाली बालाघाट नगरपालिका का पिछले कुछ दिनो से शहर की सफाई पर कोई ध्यान नही है जिसका दुष्परिणाम नगर के वार्ड नंबर 03 में देखने मिला है। यहां पानी निकासी के लिये बनाई गई नाली चोक हो गई है। जिस कारण घरो से निकलकर नाली में जरिये बहने वाला गंदा बदबूनुमा पानी अब नाली से 06 इंच उपर कांक्रिट सडक पर बह रहा है। 6 पूरे जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन कुछ व्यापारी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं बालाघाट जिले के उकवा में शुभम इलेक्ट्रिकल्स के मालिक रोज अपनी दुकान खोलकर सामान बेच रहे है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।


खबरें और भी हैं