क्षेत्रीय
21-Dec-2020

राजधानी भोपाल के अनंतपुरा कोकता में रहने वाले हामिद खान ने पड़ोस में रहने वाले भू माफियाओं से जान का खतरा बताया है । उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए सारिक नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों केस दर्ज हैं । और उसने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है । जिसकी शिकायत करने पर उसके द्वारा उन पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला किया गया । जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को भी की लेकिन बावजूद इसके आरोपी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने में भी शासन प्रशासन कोई रुचि नहीं ले रहा है ।


खबरें और भी हैं