आगामी पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता ली। कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि पंचायत चुनाव जहां तीन चरण में होंगे वही निकाय चुनाव दो चरण में होंगे। उन्होंने संवेदनशील अतिसंवेदनशील पोंलिगो की संख्या बताते हुए कहा कि सभी पोलिंगो पर सीसी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी। चुनाव से संबंधित शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबर जारी करने की बात भी कही है। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स के अलावा अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था जाएगी। इतना ही नहीं चुनाव से संबंधित गोपनीय सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा, जिसके लिए भी टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।