कांग्रेस के दिग्गजों ने एक बार फिर एकजुटता का कवच ओढ़कर भाजपा के खिलाफ शंखनाद कर सरकार को निशाने पर लिया है। कई दिनों से चल रही यह कवायद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र तक आ पहुंची है।लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के ग्रह क्षेत्र में काँग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन दिखाई दिया। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव किसानों की बात को लेकर आगे बढ़े तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी उनके सारथी की भूमिका निभाने के लिए साथ हो गए । किसानों के हक की बात करने निकाली गई ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई और दिग्गज भी नसरुल्लागंज,रेहटी में जुटे थे। नसरुल्लागंज में आयोजित इस रैली और इसके बाद सभा के दौरान भाजपा द्वारा लाए गए नए कृषि कानून की कमियां, इससे होने वाले नुकसान और किसानों को आने वाली परेशानियों पर बात की गई। प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अपनी सियासी जंग को आगे बढ़ाया है।