1. मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, लेकिन वेटिंग लिस्ट वाले OBC के चयनित उम्मीदवारों को स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑफर लेटर नहीं दिए। उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दिया। पुलिस ने उन्हें हटाया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय में ही ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में शिवराज सरकार के इस तरह के दोहरे रवैया से ओबीसी महासभा खासी नाराज है । महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चयनित शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर राजधानी भोपाल में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें 50,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी जुटेंगे । 2. मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की । उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जलाभिषेक कार्यक्रम पुनः प्रारंभ किए जाएंगे । ये कार्यक्रम अप्रैल-मई से 15 जून तक चलेगा । जिसमें जनभागीदारी से जल संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा । 3. प्रदेश में शिवराज सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं । कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नरेला क्षेत्र में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । ये कार्यक्रम छोला चांद बाड़ी मैदान पर आयोजित होगा । जिस का निरीक्षण करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया , पुलिस कमिश्नर , नगर निगम कमिश्नर सहित मौजूद रहे । 4. होली और रंग पंचमी के त्यौहार के चलते कई जगहों पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसी कड़ी में पूर्व जनसंपर्क मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया यह कार्यक्रम उनके निवास पर आयोजित हुआ इस दौरान उन्होंने सभी को होली एवं रंग पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । 5. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मामा बताया जा रहा है । गौरतलब है कि अगले साल विधानसभा के आम चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले भाजपा माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह के कैंपेन चलाना शुरु कर रही है । भाजपा के इस कैंपेन पर कांग्रेस ने तंज कसा है ।