क्षेत्रीय
15-Jan-2021

1. संस्कारधानी में स्थित रेवा के ग्वारीघाट पर मकर संक्राति की भीडभाड़ में उस समय जोरदार हंगामा हो गया जबकि पर्व भी भारी भरकम भीड़ के बीच कुछ लोग एक्सपायरी डेट की सोनपपड़ी बांटने लगे, जैसे ही लोगों ने सोपपड़ी के पैकेट पर निर्माण और अवसान की तारीख देखी सोनपपडी लेने वाले भड़क गये। लोगों ने सोनपपड़ी बांटने वालों को घेर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पहले की भीड़ उग्र रूप धारण कर पाती पुलिस पहुँच गई। पुसिल ने मौके की नजाकर का समझा और सोनपपड़ी बांटने वालों को रोक और सोनपपड़ी के सारे डिब्बे आटो में लेाड करवा दिये.. 2. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक याचिका इस टिप्पणी के साथ खारिज कर दी कि आदिवासी विश्वविद्यालय की प्रक्रिया नियमानुसार है। मामला बीएड कोर्स से संबंधित था। याचिकाकर्ता ने चयन प्रक्रिया पूरी न किए जाने को चुनौती दी थी। विश्वविद्यालय को कठघरे में खड़ा करना अनुचित रू युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि विश्वविद्यालय द्वारा याचिकाकर्ता को परेशान किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा विषयक समस्त औपचारिकता पूर्ण करने के बावजूद परिणाम रोक कर रखा गया है। इसके जवाब में विश्वविद्यालय की ओर से साफ किया गया कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे के बीच एग्जाम होल्ड करना पड़ा। इस प्रक्रिया को दी गई चुनौती इसलिए बेमानी है क्योंकि विश्वविद्यालय ने पूर्व में जो अधिसूचना व संशोधित अधिसूचना जारी की गई थी, उसी में यह बिंदु जोड़ दिया था। 3 भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर में नये अध्यक्ष वैभव पवार की नियुक्ति पर जश्र मनाया। वैभव पवार को प्रदेश युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रदेश के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। जबलपुर में भी वैभव पवार के भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ ने मालवीय चैक पर पटाखे फोड़े और मिठाईया बाँटकर ख़ुशी मनाई। कार्यकर्ताओ का  कहना है की वैभव पवार मूलतरू सिवनी जिले के है और लम्बे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में कार्यरत रहे हैं और इसके अलावा वो युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे थे। कार्यकर्ताओ का ये भी कहना है की भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओ ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर इस साबित कर दिया है की पार्टी में सभी बराबर होते है 4 शहर के निजी अस्पतालों के साथ उन नर्सिंग होम में नगर निगम जांच करेगा, जहां अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। निगम की जांच टीम इन अस्पताल और नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण कर यहां के सुरक्षा मानकों की जांच करेगी। दरअसल केंद्र सरकार के निर्देश के बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया। उन्होंने शहर के सभी अस्पताल और नर्सिंग होम को एक माह के भीतर अग्नि सुरक्षा के मानकों की जानकारी देने कहा है। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है, जिसका क्रियान्वयन कराने का जिम्मा नगर निगम सौपा को है। निगमायुक्त अनूप कुमार ने बताया कि अस्पतालों में आकस्मिक होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं। इसके तहत शहर के सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स बिल्डिंगों में सुरक्षा के उचित उपाय किए जा रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी एक माह के भीतर निगम प्रशासन को देने कहा गया है। 5 विजय नगर क्षेत्र निवासी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभाग में कार्यरत महिला अधिकारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । वारदात में शामिल आरोपियों में एक कोतवाली, तो दूसरा माढ़ोताल थाने का निगरानी बदमाश है। चोरी की वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी और चोरी के जेवर खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर ढाई लाख रुपए के जेवर और साढ़े 12 हजार रुपए नकदी जब्त किए। 6 जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर पश्चिम मध्य रेलवे जल्द ही नागपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसका प्रस्ताव जबलपुर रेल मंडल ने रेलवे मुख्यालय को भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को हबीबगंज की तर्ज पर चलाने की तैयारी है। ट्रेन सुबह पांच बजे रवाना होगी और वापसी में पांच बजे नागपुर से छूटेगी। इससे जबलपुर से नागपुर के बीच इलाज के लिए सफर करने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी। 7 कोरोना को हराने वाली कोवीशील्ड वैक्सीन जिले में बनाए गए सभी सात सेंटर्स पर पहुंचा दी गई है। आज प्रधानमंत्री के उद्धाटन के साथ ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जिले में पहले दिन 700 लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सभी के पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज भेजे जा चुके हैं। गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों और 14 दिन में अन्य वैक्सीन लेने वाले को डोज नहीं लगेगा। यदि कोई वैक्सीन लगवाने के लिए मना करता है, तो उसे भी नहीं लगेगा। जिले को पहली खेप में कुल 28 हजार 300 डोज मिले हैं। अधिकारियों ने अभी 12 हजार हेल्थकर्मियों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। 8 सूर्य उत्तरायण के बाद सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया। पारा पिछले दो दिनों से 5.5 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा हुआ है। जनवरी में ऐसा चार वर्षों बाद हुआ है। ठंड के मौसम में पिछली दो रातें सबसे सर्द रहीं। इससे पहले 21 दिसंबर 2020 को पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। जबलपुर का यह तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। मकर संक्रंाति पर इससे पहले कड़ाके की ठंड चार वर्ष पहले पड़ी थी। तब तापमान 4.6 डिग्री था। 9 मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने सभी धर्म के अनुयायियों से कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्य मे शासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को सहयोग प्रदान करने की अपील है । कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के व्ही सी कक्ष से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के बाद मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने वैक्सीन को कोरोना के संक्रमण से बचने का एकमात्र तरीका बताया । उन्होंने कहा कि वैक्सीन हम तक पहुँच चुकी है, हमें इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिये । 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 14 जनवरी को 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 613 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 21 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 317 हो गई है और रिकवरी रेट 95.82 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं