क्षेत्रीय
27-Apr-2022

सीहोर जिले के इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरी के ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी मनमानी कर रहे हैं और अपने परिवार सहित अपने करीबियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रहे हैं साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी समस्या का जल्द निराकरण नहीं करते हैं तो सभी ग्रामीण सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से और कई पीढ़ियों से हम कच्चे मकानों में रह रहे हैं लेकिन हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।


खबरें और भी हैं