क्षेत्रीय
11-Dec-2021

ताने से परेशान नाबालिक ने कर दी पिता की हत्या नींद में सर पर मारी हथौड़ी,पिता को चाकू से गोदा होटल में कोतवाली पुलिस ने मारा छापा शराब परोसने पर दो होटल संचालकों पर हुई कार्यवाही 22 ठेकेदारों को पीएचई विभाग कर सकता है ब्लैक लिस्टेड जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही का मामला खजरी रोड से हटेगा अतिक्रमण निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम ने खींची लाइन 61 साल के स्कूल शिक्षक ने की बालिका के साथ छेड़छाड़ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज छिंदवाड़ा लाइव 1 पिता के ताने से परेशान एक 16 वर्षीय नाबालिक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जाता है कि कक्षा 11 वी में पढ़ने वाले नाबालिग के पिता उसे काम करने के लिए अक्सर तने मारा करते थे। इस बात से परेशान होकर नाबालिक ने पिता की नींद के दौरान सर पर हथौड़ी पटक कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह वारदात छिंदवाड़ा के दमुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदन में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे घटी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 2 कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत के द्वारा अवैध शराब परोसने वाले होटलों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को हाईवे पर होटल के डी और होटल द अर्जुन में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए शराब परोसने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है मिली जानकारी के मुताबिक होटल केडी के संचालक भाग्य ठाकरे पिता केशव राव ठाकरे और होटल द अर्जुन के संचालक वीरेंद्र ठाकुर पिता रविंद्र ठाकुर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है 3 जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों में हो रही लेट लतीफी के चलते अब पीएचई विभाग 22 ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने की तैयारी में लग गया है। इन ठेकेदारों को विभाग द्वारा आखरी अल्टीमेटम देने के बाद जल्द ही ब्लेक लिस्टेड किया जा सकता है। बीते दिनों कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना की समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमें निर्धारित समय में कार्यों के पूरा नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई थी। अब तक 22 लापरवाह ठेकेदारों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है।इनमें मनीष शिवहरे, अरविंद पाल, मेसर्स कालबाण्डे, मेसर्स रघुकुल कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स दादागुरु कन्स्ट्रक्शन, नारायण साहू, मेसर्स वनांचल कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स ओमसाई कन्स्ट्रक्शन, राजेश बरोनिया, मेसर्स धलक्ष्मी गु्रप, परमालसिंह रघुवंशी, मेसर्स जीवंदन कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स सरविंद कुमार सूर्यवंशी, मेसर्स ईक्वालाला टेक्नालॉजिक के नाम शामिल है। 4 बोदरी नदी में नए पुल के निर्माण के साथ शिक्षक कॉलोनी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा यहां पर सड़कों का भी चैड़ीकरण होगा। इसी क्रम में नगर पालिक निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम ने शिक्षक कॉलोनी क्षेत्र का संयुक्त रुप से सर्वे करके यहां पर मार्किंग की। इस दौरान कई बड़े प्रतिष्ठान और घर के शेड,बाउंड्री और सीढ़िया इस सर्वे लाइन के अंदर आ गए हैं। जिन्हें अतिक्रमण के तहत हटाने की भी कार्यवाही होगी। इसके बाद यहां पर पाइपलाइन बिछने के साथ सड़कों चैड़ीकरण होगा। ५ मोहगांव थाना अंतर्गत प्राथमिक शाला नंदेवानी में एक 61 वर्षीय शिक्षक पर पुलिस ने मासूम आदिवासी समाज की बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक गोपी किशन पिता धर्मदास सेन्दे के खिलाफ स्कूल प्रांगण में बालिका के साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिसमें बालिका और उसके परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 6 परासिया के संस्कार लॉन में चेस टूर्नामेंट चल रहा है। जिसमें जिले के अलावा अन्य प्रदेशों से भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। शनिवार को चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा, मध्यप्रदेश शतरंज संघ एडहॉक कमेटी चेयरमैन गुरमीत सिंह, यशपाल अरोरा, प्रेम सतीजा, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया,जिला शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू रितेश चैरसिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 7तारण तरण दिगम्बर जैन समाज ने महामंडलेश्वर आचार्य तारण स्वामी की जयंती बड़ी घूम धाम से मनाई। जैन भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मां जिनवाणी की शोभायात्रा निकाली। जो तारण तरण मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य मार्गाे से वापस तारण तरण भवन पहुंची इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मालंबी कार्यक्रम में मौजूद थे। 8 मीटर वाचक संघ के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम से ज्ञापन प्रेषित कर जुन्नारदेव क्षेत्र के महेश शिवहरे नामक व्यक्ति की शिकायत की गई। जिसमें मीटर वाचक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण कुमार हिनोतिया ने बताया कि जुन्नारदेव निवासी महेश शिवहरे 2 साल से मीटर वाचको को रीडिंग नहीं लेने दे रहा है। जबकि लाइनमैन और मीटर रीडर दोनों ही महेश शिवहरे से परेशान है।अनावेदक द्वारा उनके खिलाफ सोशल साइट्स में आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है।उक्त मामले में मीटर वाचक संघ ने एसपी विवेक अग्रवाल से उचित कार्रवाई की मांग की है। 9 मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के द्वारा शनिवार को जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर कचरा गाड़ी सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की गई। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ का कहना है कि नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में कार्यरत कचरा गाड़ी सफाई कर्मचारी को महज 6 हजार 25 रुपए वेतन मिलता है। इतने कम वेतन में कचरा गाड़ी सफाई कर्मचारी का परिवार नहीं चल सकता। इसलिये इन्हें जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट रेट में मजदूरी दिए जाने की मांग संघ के द्वारा की गई है। 10 नगर के वार्ड नंबर 47 में निगम द्वारा झुग्गी झोपडिय़ां हटाए जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसे लेकर रहवासियों से कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की महामंत्री सुनीता सोमकुंवर ने चर्चा की।उन्होंने बताया कि अचानक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगो को अपने मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि हम बीते कई सालों से यहां पर निवास कर रहे हैं अगर अचानक हमें यहां से हटाया जाता है तो हमें बहुत सी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर उपरोक्त क्षेत्रवासियों द्वारा कार्यवाही रोकने की मांग प्रशासन से की गई है 11 मप्र में गोवंश की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। गोवंश की तस्करी लगातार हो रही है। शहर कांग्रेस के समन्वयक आनंद बक्षी ने राज्य सरकार को गोवंश की रक्षा करने में पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गोशालाओं की स्थिति बहुत ही दयानीय है। कमलनाथ की सरकार ने गौ माता के आहार के लिए 20 रुपए प्रतिदिन उपलब्ध कराना तय किया था। किन्तु आज गोशालाओं के पास पर्याप्त मात्रा में चारा और अन्य पशु आहार खिलाने के लिए भी राशि नहीं है।जबकि सम्पूर्ण प्रदेश सहित छिंदवाड़ा में गोवंश तस्कर बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। 12 छिंदवाड़ा न्यायालय में शनिवार के दिन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा नेशनल लोक अदालत में आने वाले लोगों के लिए निशुल्क नाड़ी वैद्य परीक्षण और एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद समिति छिंदवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा। 13 अच्छी आदतें जीवन में स्वस्थ रहने का सबसे मंत्र है। हमे अपने शरीर की स्वच्छता के साथ साथ अपने आस पास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए यह बात शनिवार को अच्छी आदतें कार्यक्रम के तहत जायका द्वारा ममता एच आई एम सी स्वैच्छिक संस्था द्वारा शासकीय कन्या जवाहर हाई स्कूल में बच्चो से स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर और प्रोजेक्ट कोडिनेटर विनोद तिवारी ने कही। उन्होंने सभी बच्चो को मास्क बाटे और संस्था को नेल कटर प्रदान किए। 14 यातायात पुलिस और आरटीओ द्वारा संयुक्त रुप से ऑटो वाहनों की जांच की जा रही है। शनिवार के दिन भी आरटीओ विभाग के द्वारा शहर के ईएलसी चैक,प्राइवेट बस स्टैंड,सत्कार चैराहे,परासिया रोड में ऑटो वाहनों की जांच की गई।जिसमें दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर 25 ऑटो को जब्त किया गया। जबकि अवकाश के दिन भी परमिट बनाने के लिए परिवहन कार्यालय खुला रहा। आरटीओ अधिकारी निशा चैहान ने बताया कि रविवार के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा। जहां पर ऑटो चालक अपने वाहनों की परमिट बनाने के साथ ही अन्य दस्तावेज पूर्ण करवा सकते हैं। 15 जुन्नारदेव में विधिक सेवा समिति द्वारा जिला न्यायाधीश सोमप्रभा चैहान के नेतृत्व में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश देवरथ सिंह, व्यवहार न्यायाधीश राहुल डोंगरे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सलीमुद्दीन खान, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, प्रशांत सोनी सहित अन्य लोग शामिल हुए। 16 म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चैरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा ,हर्रई,तामिया में प्रधान जिला न्यायाधीश बी.पी शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोविड प्रोटोेकॉल का पालन करते हुये किया गया। नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 71 प्रकरणों में 1 करोड़ 73 लाख रूपये एवं चेक वाउन्स के 206 प्रकरणों में 2 करोड़ 45 लाख रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा राजीनामा योग्य दांडिक 165 प्रकरण एवं वैवाहिक प्रकृति के 136 प्रकरणों सहित न्यायालयों में लंबित कुल 726 प्रकरणों में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर राजीनामा किया जाकर अंतिम निराकरण किया गया।


खबरें और भी हैं