क्षेत्रीय
11-Nov-2020

अशोक नगर जिले में चुनाव से पहले कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा कॉंग्रेस की हार पर मुंडन कराने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव में कोंग्रेस की आशा दोहरे हारी तो सोशल मीडिया पर मुंडन कराने की घोषणा के बाद तुलसी पार्क पर अपने एक साथी के साथ मुंडन करा लिया। युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत रघुवंशी एवं उनके एक साथी नीरज रघुवंशी ने परिणाम के दूसरे दिन हो मुंडन करा लिया।वहीं फेसबुक के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कोंग्रेस प्रत्याशी के जीत ना पाने पर मुंडन कराने की घोषणा महंगी पड़ गई ।कल जैसे ही चुनाव परिणाम निकले और भजपा प्रत्याशी जजपालसिंह जज्जी ने 15000 बोट से जीत दर्ज की लोगों ने इनसे सवाल करना शुरू कर दिए थे और सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई थी कि वह कब मुंडन कराएंगे। हेमंत का कहना है कि उन्होंने फेसबुक के माध्यम से गांधी पार्क पर सार्वजनिक रूप से मुंडन कराने की बात कही थी क्योंकि आज दीपावली त्यौहार के कारण बाजार लगा है और भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने तुलसी पार्क पर अपना मुंडन करा लिया है साथ ही उनका कहना है कि हार से टूटे नहीं है। जनादेश का सम्मान करते उन्होंने मुंडन कराया है। साथ ही उनका कहना है कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता बने रहेंगे।


खबरें और भी हैं