क्षेत्रीय
24-Dec-2020

सीहोर जिले मे सैकड़ों किसानों ने शहर में बैलगाडिय़ों के साथ लेहंगी खेलते हुए रैली निकाली। किसानों ने हाथों में तख्तियां रखकर केंद्र सरकार के द्वारा पारित किेए गए कृषि कानूनों का समर्थन किया।कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने किसान नेता एम एस मेवाड़ा के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।किसानों के द्वारा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को बहकाने वालों पर सख्त कार्रवाही करने की मांग भी की गई। ओर साथ ही किसानों ने तख्तियां के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसान शुरू की गई योजनाओं को भी बताया ओर केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए तीनों अध्यादेशों के समर्थन में किसानों ने बस स्टेंड से कलेक्ट्रेट तक लेंहगी खेल कर खुशी का इजहार करते हुवे ओर प्रदर्शन करते हुवे बैलगाडिय़ों पर भी नारे लिखे  बेनर पोस्टर लगाए गए। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्राम चंदेरी में व्याप्त पीने के पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं के निकारण कराने की मांग भी की गई। केंद्रीय भाजपा सरकार के समर्थन में निकाली गई बैलगाड़ी रैली में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित रहे।  


खबरें और भी हैं