क्षेत्रीय
21-May-2022

1 लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एफआईआर , पाइपलाइन तोड़ने पर क्षतिपूर्ति की राशि वसूलेगी निगम 2 शहर में हुई पानी की किल्लत , कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल सप्लाई 3 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि , कमलनाथ बोले डिजिटल इंडिया की आधारशिला राजीव गांधी की देन 4 उधारी के एक हजार रुपए वापस मांगने पर दोस्त की हत्या , कुंडीपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 5. कामठी मोटर्स मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मारुति डीलर , 14 पुरुस्कार पाने वाले मध्यप्रदेश के एकमात्र डीलर 1 बोदरी नदी पर पेयजल की पाइप लाइन तोड़ने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नगर पालिक निगम के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। जबकि पाइप लाइन दुरुस्त करने और इसकी मरम्मत में लगने वाली पूरी राशि भी निगम के द्वारा लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी से वसूली जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन सीवरेज लाइन का काम करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सीवरेज लाइन बिछाते समय जेसीबी से बोदरी नदी के पास पेयजल पाइप लाइन को तोड़ दिया गया था। जिसके चलते आधे शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है। शनिवार को पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान होते नजर आए। जबकि नगर पालिक निगम के द्वारा पेयजल की सप्लाई टैंकर से कराने की बात कही गई थी। लेकिन यह सप्लाई भी मात्र खानापूर्ति बनकर रह गई। 2 बोदरी नदी पर पाइप लाइन टूटने के कारण शनिवार को पातालेश्वर, तारा कॉलोनी, बरारीपुरा, जनता कॉलोनी, गीतांजलि कॉलोनी, सूकलुढाना, माल धक्का,देवरे कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, चंदन गांव, गुलाबरा और मोहन नगर क्षेत्र में लोगों को पानी की काफी किल्लत हुई। नगर पालिक निगम के द्वारा कुछ क्षेत्रों में पेयजल टैंकर से पानी की सप्लाई की गई। 3 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कमलनाथ ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाते हुए 21वीं सदी के भारत की नींव रखी थी। जिस डिजिटल इंडिया की आज बात होती है उसकी आधारशिला दूरसंचार और कंप्यूटर क्रांति के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा ही रखी गई थी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को संविधान की ताकत राजीव गांधी सरकार में ही मिली थी। 4 कुण्डीपुरा थाना अंतर्गत त्रिलोकीनगर में उधारी के पैसे को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की कुए में धकेलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में कुण्डीपुरा थाना प्रभारी टीडी धार्वे ने बताया कि पातालेश्वर निवासी दुर्गेश उर्फ छोटू रघुवंशी बोरा सिलने का काम करता था, जबकि क्षेत्र में ही रहने वाला उसका दोस्त अर्जुन यादव पानीपुरी की दुकान चलाता था। 13 मई को अर्जुन और दुर्गेश दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी। जिसके बाद जब अर्जुन ने दुर्गेश से अपनी उधारी के 1000 रुपये मांगे तो आरोपी दुर्गेश रघुवंशी के द्वारा अर्जुन यादव को उसके खेत के पीछे कुएं में गिरा दिया गया। जिससे अर्जुन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी दुर्गेश रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नारायणसिंह बघेल, पंकज राय, प्रधान आरक्षक रजीतसिंह रघुवंशी शामिल थे। 5 नागपुर रोड स्तिथ कामठी मोटर्स को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कामठी मोटर्स नेक्सा कामठी मोटर्स एरीना को 14 अवार्ड से नवाजा गया जानकारी देते हुए कामठी मोटर्स के डायरेक्टर अभय दुगड़ ने बताया कि कामठी मोटर्स अब पूरे मध्यप्रदेश में एकमात्र ऐसे डीलर बन गए है जिन्हें मारुति सुजुकी द्वारा विभिन्न केटेगिरी में 14 पुरुस्कार प्राप्त हुए हुए है।कामठी मोटर्स को अलग-अलग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मिले 14 अवार्ड प्राप्त हुए है। इसके साथ ही लगातार तीसरी बार भी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर रॉयल प्लेटिनम अवार्ड प्रदान किया गया है। ,श्री दुग्गड़ ने इसका पूरा श्रेय छिन्दवाड़ा शहर की जनता को दिया है, जिन्होंने कामठी मोटर्स पर अपना विश्वास बनाए रखा है और आज कामठी मोटर्स को इस मुकाम तक पहुचाया है,जिसके लिये श्री दुग्गड़ ने सभी संतुष्ट ग्राहकों का आभार व्यक्त किया है । Break पटवारियों पर काम का बोझ अतिरिक्त हो गया है। जिससे पटवारी मानसिक रूप से परेशान है। काम की समय सीमा तय करने की लिए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा शनिवार के दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडी एम ओमप्रकाश सनोडिया के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी ने बताया कि पटवारियों को पीएम किसान निधि, सीएम किसान निधि, स्वामित्व योजना, बीपीएल, खाद्यान्न, भू आवासीय योजना, सीएम हेल्पलाइन के साथ अन्य कार्य भी दे दिए गए हैं। जिसके चलते अवकाश के दिन भी उनसे काम कराया जा रहा है। काम की समय सीमा तय करने के लिए पटवारियों के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। पटवारी संघ का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो फिर पटवारी संघ धरना प्रदर्शन करेगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। खुले में शौच नहीं करने के लिए लगातार ग्रामीण अंचलों में इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले की सारी पंचायतें ओ एफ डी बन चुकी है। जहां पर प्रत्येक घर में शौचालय बने हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद अब भी ग्रामीण अंचलों में कुछ लोग खुले में शौच कर रहे हैं। जिससे वे जंगली जानवरों का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को प्रकाश में आया। जहां पर खुले में शौच करने पर दो युवकों को जंगली सूअर ने अपना शिकार बना लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चाँद के पास चिखली खुर्द ग्राम में अखिलेश कहार सहित फागलाल खुले में शौच कर रहे थे। जिन पर जंगली सूअर ने हमला कर दी। इस हमले में अखिलेश और फागलाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओबीसी महासभा के द्वारा 27% आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि कमलनाथ सरकार में 27% ओबीसी आरक्षण दिया गया था। जिसके बाद भाजपा ने इसमें आपत्ति लगा दी। और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अब सिर्फ 14% ओबीसी आरक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण के मामले में झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है। ओबीसी महासभा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर 27% ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग की। छिंदवाड़ा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मुकेश सोनी ने अपनी पत्नी के साथ बाइक से 15 दिनों में लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर चार धाम यात्रा की है। 3 मई को सोनी दंपत्ति छिंदवाड़ा से चार धाम की यात्रा करने के लिए निकले थे। जिन्होंने अपनी बाइक से सफलतापूर्वक चार धाम की यात्रा पूरी की। यात्रा करने के बाद मुकेश सोनी ने बताया कि उनकी यह यात्रा जनकल्याण के उद्देश्य से की गई थी। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई।जिसमें भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। यह बैठक आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रखी गई थी। बैठक में नगरी निकाय चुनाव के जिला प्रभारी रमेश रंगलानी और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित संगठन के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राजीव भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए शपथ ग्रहण की गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। अहिंसा स्थली छिंदवाड़ा के नवीन दिगम्बर जिनालय में विराजमान होने वाली अष्टधातु की भव्य एवं मनोहारी 25 जिन प्रतिमाओं का शनिवार को नगर आगमन हुआ। जिनकी सकल जैन समाज ने भक्ति भाव पूर्वक मंगल अगुवानी कर भव्य चल समारोह निकाला। जिसमे बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रावक - श्राविकाएँ सम्मिलित हुए। खापा भट्ट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य शुभम कृष्ण महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया जा रहा है। जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ की पहल पर निजी बैंक में रोजगार के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार उपरांत चयनित युवाओं को मप्र के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जावेगी। इसी दिशा में आगामी दिनों में राजीव भवन में निजी बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे। चयनित युवाओं को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्ति दी जावेगी।


खबरें और भी हैं