1 छिंदवाड़ा में खुला कू ऐप का कार्यालय भारत में बेंगलुरु के बाद दूसरा कार्यालय छिंदवाड़ा में ओपन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने किया कार्यालय का उद्घाटन 2 कार्यकर्ताओं से बोले नकुल नाथ: भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलते हैं हमें जनता को सच्चाई बताना चाहिए 3 पूर्व मंत्री जालम सिंह ने ली पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई 147 आवेदकों ने दिए आवेदन 5 छिंदवाड़ा में 6 हजार रुपये में होगी एंजियोग्राफी आरोग्य हॉस्पिटल में कैथ लैब का शुभारंभ 1 देश में बेंगलुरु के बाद दूसरा कू एप्प का कार्यालय छिंदवाड़ा जिले में खुला है जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के द्वारा मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे याद है आज से एक साल पहले जब "कू" के सीईओ अप्रमेय से मेरी मुलाकात हुई थी और उन्होंने मुझसे व नकुलनाथ से " कू" से जुडऩे का प्रस्ताव दिया था तब हमने यही मंशा जाहिर की थी केवल हम ही नहीं हमारा पूरा छिन्दवाड़ा जिला कू से जुड़े ताकि यहां का हर विद्यार्थी हर नौजवान और हर जागरूक नागरिक देश, काल व परिस्थितियों के साथ सूचना, शिक्षा और मनोरंजन से जुड सके। आज छिन्दवाड़ा के लिये यह शुभ दिन है जब विश्व में अपनी पहचान बनाने वाली संस्था ने देश में बैंगलूरू के बाद छिन्दवाड़ा में अपना अधिकृत कार्यालय बनाया है मैं इस अवसर पर "कू" की पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनायें देता हूं। नगर के नागपुर रोड स्थित होटल द करण में आज कांग्रेस की समस्त क्षेत्रीय कमेटियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज भाजपा देश को धर्म, जाति और समाज के नाम पर बांट रही। महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा बात नहीं करती। जनता का ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह के हत्थकंडे भाजपा के लोग अपना रहे हैं, इसे समझने की आवश्यकता है। सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि भाजपा के लोग जनता के बीच दुष्प्रचार करते हैं जिसका हम सभी को जवाब देना है। कांग्रेस को किसी से माफी नहीं मांगनी, 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है। इस बात के प्रमाण भी आप सभी के पास है। भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ पर झूठ बोलते रहेंगे, लेकिन हमें जनता को सच्चाई से वाकिफ कराना है।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, गुरुचरण खरे, नेहा सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 3 आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री, नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिख सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में हुई।पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है । कांग्रेस भ्रष्टाचार का घर है । मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जो जनता-जनार्दन के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की थी उन योजनाओं को भी कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कलेक्टर हरेन्द्र नारायण को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 147 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने अपने समक्ष में एक-एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, शासकीय व निजी भूमि से अतिक्रमण हटाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने सहित अन्य प्रकरण आए हुए थे।इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया और संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। 5 आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल बन गया है। जहां पर मंगलवार से कैथ लैब की सुविधा शुरू हो गई है। हृदय रोग के मरीजों को अब नागपुर जैसे शहरों में इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा। आरोग्य हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी मात्र 6 हजार रुपये जबकि एंजो प्लास्टिक 1 लाख रुपये में हो सकेगी । इसे लेकर मंगलवार को आरोग्य हॉस्पिटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक दीपक खंडेलवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियदर्शन आर हांडे, डॉक्टर महेश सी, निशांत जैन, मेजर विनीत मंडराह ने पत्रकारों को संबोधित किया और मेडिकल सुविधाओं से संबंधित जानकारी दी। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में छिंदवाड़ा अग्रणी है। इस वर्ष 50 वा संगीत समारोह पंडित शालिग्राम विश्वकर्मा की स्मृति में विवेकानंद कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसका मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा संगीत विधाओं को लेकर शानदार प्रस्तुति दी गई। अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम छुई में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपकर हत्या के आरोपियों पर एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि ग्राम में बीते दिनो चार आरोपियों के द्वारा हत्या की गई थी। इन आरोपियों के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं।इन कब्जों को हटाने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पेंच व्यापवर्तन परियोजना माचागोरा बांध से प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि डूब क्षेत्र पुनर्वास के नाम पर उन्हें प्रशासन द्वारा बसा तो दिया गया है। लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसके कारण डूब क्षेत्र पुनर्वास के 31 ग्राम प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। । कलेक्ट्रेट रोड स्थित दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है । आज दूसरे दिन नवग्रह भ्रमण में निकले । विशाल शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्वामी शिवओम तीर्थ आश्रम के अनुयायियों ने भाग लिया। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर साउथ सिविल लाइन के प्रमुख मार्गो से होती हुई, वापस मंदिर परिसर पहुंची । जहां स्थानीय जनों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और नवग्रह देवों का पूजन किया। संवेदनहीनता की एक तस्वीर आदिवासी अंचल तामिया स्वास्थ्य केन्द्र में सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला अस्पताल में घंटे भर दर्द से तड़पती रही। उसकी कारुणिक पुकार सुनकर भी कोई चिकित्सक-कर्मचारी आगे नहीं आया। बाद में जब परिजन आक्रोषित हुए थे। अस्पताल से एक नर्स ने मोर्चा संभाला और प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।तामिया के जैतपुर निवासी रेखा कुमरे नामक गर्भवती महिला को सोमवार दोपहर बेहोशी हालत में तामिया स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया था। जहां पीडि़त महिला डेढ़ घंटे गेट पर ही तड़पती रही, लेकिन मरीज को देखने के लिए कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। घंटे भर तक महिला दर्द से छटपटाती रही। बाद में मौके पर जुटी भीड़ जब आक्रोशित होने लगी तो इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद नर्स ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। जिससे उसकी हालत को कुछ हद तक संभली। बाद में उक्त महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।