क्षेत्रीय
18-May-2022

डबल रकम करने वाले आरोपियों के बाद एजेंट पर पुलिस का शिकंजा फांसी लगाकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त 5 वर्षो से नहीं बढ़ा वेतन कर्मचारियों ने की वेतन वृद्धि करने की मांग 1 रूपये डबल करने के अवैध धंधे में लिप्त मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अब उनके गुर्गों पर पुलिस की निगाहे है। ये गुर्गें एजेंट के रूप में गांव की भोलीभाली जनता को बहला फुसलाकर झांसे में लेते थे और रूपया इकठ्ठा कर गिरफ्तार आरोपियों के पास पहुंचाते थे। बुधवार को पुलिस ने लांजी और समीपस्थ साडऱा में दबिश देकर ऐसे 8 एजेंटों को उठाया है। हालांकि पुलिस ने इनके गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है परंतु जानकार बताते हैं कि पुलिस ने दबिश देकर इस कारोबार में लिप्त 8 एजेंटों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। जिसमें साडऱा से 3 और लांजी के आसपास से 5 एजेंटो को पुलिस द्वारा उठाये जाने की खबर मिली है। सूत्र ये भी बताते हैं कि आज रात से और भी एजेंटों की धरपकड़ तेज होगी। बताया जाता है कि ये सभी आरोपी इसी धंधे में एजेंट के रूप में जुड़े थे पुलिस की इस कार्यवाही के बाद एक बार फिर लांजी में हड़कंप की स्थिति है। मुख्य आरोपियों के जेल जाने के बाद उनके एजेंट भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों ने लांजी से पलायन कर लिया है। कल तक लांजी में यही लोग ये कहते फिर रहे थे कि सोमेन्द्र का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता और उसको जमानत मिल जाएगी। आज जैसे ही उनके जेल जाने की खबर वायरल हुई इन सबकी सिट्टी.पिट्टी गुम हो गई। 2 जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत 16 मई को रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सुकड़ी टेकाडी में दिल दहलाने वाली घटना घटी रात्रि में पुलिस विभाग के कर्मचारियों के द्वारा शराब का अवैध विक्रय बताकर अपने घर से थाना बताकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया एवं रात्रि में ही उनसे एक लाख रुपए की मांग की गई जिसकी पूर्ति नहीं करने पर आबकारी एक्ट में फंसाने एवं बदनाम करने की धमकी दी गई उसी रात परिवार से पचास हजार रुपए मामले को दबाने के लिए लिया गया परिवार की आर्थिक स्थिति खराब रहते एवं मान सम्मान को ठेस पहुंचाने पर रात में ही घर के पीछे वाले हिस्से में रस्सी से गले में फंदा लगा शव प्राप्त हुआ जो पुलिस आरक्षकों के दबाव बनाकर प्रताडि़त करने का कारण बताया जा रहा है परिवार के सदस्यों एवं हजारों की तादाद में जन समुदाय ने रामपायली थाना में पदस्थ आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर चक्काजाम किया बालाघाट. जल निगम के अंतर्गत चल रही नल जल योजना में रियॉन वाटर टेक कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने वैनगंगा मजदूर युनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन व प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वेतन में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। इस दौरान वैनगंगा मजदूर युनियन के अध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि कंपनी में विभिन्न पदों पर करीब 5 वर्षो से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन कंपनी द्वारा इन्हें 5 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा है जिससे इतनी महंगाई के दौर में अपना व परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा इन कर्मचारियों को ज्वाइनिंग के समय हर वर्ष वेतन बढ़ाने की बात कहीं गई थी लेकिन कोई वेतन वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने जल निगम के एसडीओ को चेतावनी दी है कि वे 31 मई तक वेतन विसंगति का निराकरण करें नहीं तो मजदूर युनियन कर्मचारियों के साथ आंदोलन करने बाध्य होगी . बैहर क्षेत्र के ग्राम रौंदाटोला वार्ड नंबर 2 के करीब 11 परिवारों को घर से बेदखल करने प्रशासन द्वारा नोटिस दिये जाने पर मंगलवार को पीडि़त परिवारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच उनका मकान न तोड़ घर से बेदखल नहीं करने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि रौंदाटोला में करीब 25-30 वर्षो से निवास कर रहे है और प्रशासन द्वारा बिजली पानी की सुविधा दी है। लेकिन गत 3 माह से प्रशासन द्वारा मकान खाली करने नोटिस दिया जा रहा है और बिजली व नल कनेक्शन काट दिया गया है जिससे हम काफी परेशान है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि उनके मकान को न तोड़ा जाये। पैसों को डबल करने का कारोबार गत वर्षो से लांजी क्षेत्र के ग्राम बोलेगांव में चल रहा था जिसका संचालन सोमेंद्र कंकरायने, हेमराज आमाडारे के द्वारा किया जा रहा था। जैसे-जैसे रूपयों की आवक होती गई वैसे-वैसे पैसे डबल करने की जानकारी गली गलियारों तक पहुंची और फिर शुरू हुआ पुलिस प्रशासन का इस खेल पर शिकंजा कसने का कार्य , जिसके चलते गत दिनों पुलिस ने लांजी किरनापुर और बोलेगांव के डबल करने वालो के घरो पर दबिश देकर भारी मात्रा में करोड़ो रूपय जप्त कर 11 आरोपीयों को गिरफ्तार किए जिसमें से किरनापुर क्षेत्र के 3 आरोपी को मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। और बुधवार को शेष 8 आरोपियों सोमेंद्र कंकरायने, हेमराज आमाडारे, राहुल बापुरे, राकेश मंसुरे सहित अन्य को विशेष न्यायाधीश मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


खबरें और भी हैं