1 रेमडेसिविर की कालाबाजारी में गिरफ्तार डॉक्टर जालसाज भी निकला। उसकी फर्जी डिग्री की पुष्टि के बाद एसटीएफ ने दूसरी एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने दमोह से उक्त फर्जी डिग्री बनवाई थी। आरोपी अभी भोपाल जेल में बंद है। एसटीएएफ की एक टीम उसे रिमांड पर लेने भोपाल पहुंची है। 2 प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल, जिम और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है,लॉकडाउन के बाद अनलॉक-2 में आज से जबलपुर में भी मॉल खुल गए हैं,हालांकि 65 दिन से बंद रहे शॉपिंग मॉल को खोलने के पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया,इसके बाद मॉल के दुकानदारों ने पूजा-पाठ की,और फिर उसके बाद कारोबार शुरू की शुरुआत की,हालांकि मॉल के अनलॉक होने बाद जहां पहले दिन न के बराबर ही लोग मॉल पहुंचे, वहीं मॉल में तैनात कर्मचारियों को आने वाले लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश मॉल प्रबंधन ने दिए,बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मॉल में जाने की मनाही है,इसके अलावा दो गज की दूरी के लिए मॉल में गोले भी बनाए गए है,लेकिन मल्टीप्लेक्स बंद रहे,जिसके कारण लोगों को थोड़ा मायूस भी होना। मयंक कुमार -- मैनेजर साउथ एवेन्यू मॉल 3 मझौली थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी 22 वर्षीय युवक पीडि़ता को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक में बुधवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी ले गया और खदान में बनी एक टपरिया में उसके साथ दुराचार करता रहा। महिला जैसे-तैसे किसी प्रकार से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और पति को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुराचार करने वाले आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्त में ले लिया। 4 थाना खितौला अंतर्गत एक ट्रक चालक को अज्ञात वाहने बीच रोड़ उड़ाकर मौके से फरार हो गया। घटना उस वक्त हुई जब ट्रक चालक पाने से चक्कों को चैक कर रहा था, तभी पीछे से आए तेज वाहन ने अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया। 5 शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर को आज न्यायालय से जमानत मिलने के बाद शाम 7 बजे जेल से रिहा कर दिया गया, जेल से बाहर आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों ने श्री महावर का गर्मजोश स्वागत करते हुए फूल माला पहनाई.बताया जाता है कि शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर पर मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया 6 सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे मरीज को देरी से लाने पर डॉक्टर द्वारा परिजनों को डांट लगाना भारी पड़ा। भड़के परिजन महिला डॉक्टर से ही उलझ पड़े। पहले वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। फिर झूमाझटकी करने लगे। महिला डॉक्टर की शिकायत पर ओमती पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। ओमती पुलिस के मुताबिक कंजड़ मोहल्ला निवासी गब्बर जाट को सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन विजेंद्र जाट और तीन अन्य लोग देर रात को लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में उस समय डॉक्टर आरसिया खान की ड्यूटी थी। उनके साथ स्टाफ के तौर पर किरन और मनीष सोंधिया मौजूद थे। 7 गुजरात से जबलपुर तक लाए गए 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एसआईटी 4 आरोपियों को लेकर आई है। एसआईटी ने इनको गुजरात के मोरबी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। इनके खिलाफ जबलपुर के ओमती थाने में मामला दर्ज है। एसआईटी ने इससे पहले दो बार प्रोडक्शन वारंट जारी कराया था, लेकिन वहां की पुलिस नहीं ला पाई थी। 8 खितौला थाना अंतर्गत आज सुबह एक 40 वर्षीय महिला की नाले में पड़ी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला घर में अकेली थी और कल शाम को शौच के लिए गई थी। आज सुबह जब उसका पति खलिहाल से घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव नाले में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।