क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कामों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं । फिर चाहे वह मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हो , गुंडों के खिलाफ एक्शन हो या फिर अन्य कोई और कार्यवाही क्यों ना हो । इसी तरह उन्होंने सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उनकी छुट्टी कर दी । इसके बाद मंगलवार को उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी अच्छा काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और अगर कोई काम में लापरवाही करेगा तो उनके लिए सख्त होना भी जरूरी है । और ऐसा वह मध्य प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए करते हैं ।