क्षेत्रीय
18-May-2021

सोशल मीडिया पर सांसद को दी गाली , सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराई एफ आई आर, आरोपी गिरफ्तार पूर्व सासंद कंकर मूंजारे ने शासन पर साधा निशाना कहा बालाघाट में बिना डाक्टरो के है शासकीय अस्पताल और.. अकेले बालाघाट शहर मे 520 शवो का हुआ दांह संस्कार 1 बालाघाट सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन के जन्मदिन 14 मई 2021 को सोशल मीडिया पर उन्हें अश्लील गालियां देने वाले व्यक्ति अविरल सिंह राठौर के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि अरुण राहंगडाले ने थाना कोतवाली बालाघाट में एफ आई आर दर्ज कराई थी.. उन्होने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ उनके जन्मदिन के अवसर पर अशोभनीय हरकत करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अविरल सिंह राठौर को गिरफ्तारी कर लिया। 2 मंगलवार को पूर्व सासंद कंकर मूंजारे ने पत्रकारवार्ता कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए उन्होने कहा कि बालाघाट जिले में 48 शासकीय अस्पताल है जिसमें से 33 शासकीय अस्पतालों में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। वही दूसरी ओर जिले के 12 शासकीय चिकित्सालय आज भी डाक्टरो की कमी जुझ रहे है ... जिले में आयुष डॉक्टर के 11 पद स्वीकृत है। लेकिन रामकिशोर कावरे के आयुष विभाग के राज्य मंत्री होने के बाद भी एक भी आयुष डॉक्टर शासकीय अस्पतालों में पदस्थ नहीं है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान को बालाघाट जिले की जनता की कोई फिक्र नहीं है। 3 कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर में जो दर्द जिलेवासियो को मिला है उसे भूला पाना आसान नही होगा। हालांकि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है लेकिन मरीजो की संख्या मे जरूर कमी आई है। 10 अप्रैल से 15 मई के बीच लगभग 1 माह के अंतराल में जिलेवासियो ने कोरोना का दर्द बुरी तरह से झेला है। इस दौरान अकेले बालाघाट शहर मे हुई मौतो पर नजर दौड़ाई जाए तो डरावनी प्रतित होती है। क्योंकि अकेले गायखुरी मोक्षधाम मे 500 शव का दाह संस्कार किया गया। जिसमें सभी कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मरीजो के शव थे। इसके अलावा इसी अवधि में कब्रिस्तान मे 15 शवो को दफनाया गया साथ ही एक समुदाय विशेष के 5 शवो को दफनाया गया। इस प्रकार लगभग एक माह में बालाघाट शहर मे अकेले 520 शवो का अंतिम संस्कार किया गया। जबकि पूरे जिले के सरकारी आंकड़ों में लगभग 55 मरीजो की मृत्यु का कारण कोरोना बताया गया है। 4 जिले में कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आने पर लॉकडाउन 17 मई से 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन गुजरी बाजार और मेन रोड़ में दुकान खुली होने की शिकायत मिलने पर मंगलवार की दोपहर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। लेकिन इस दौरान गुजरी बाजार व मेन रोड़ में सभी दुकानें बंद मिली। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर भीड़ लगाकर सामग्री विक्रय की गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। 5 धर्म विशेष के बारे में अश्लील और अनर्गल टिप्पणी सोशल मीडिया के द्वारा करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी अभिषेक तिवारी और कोतवाली थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया । इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि व्हाट्सएप पर तनय उपाध्याय व चित्रेश ब्रम्हे के द्वारा मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर साहब के बारे में अश्लील व अभद्र टिप्पणी की गई जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। इस तरह की धर्म विशेष के बारे में टिप्पणी करने से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई जिससे युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन आरोपियों की गिर तारी २४ घंटे के अंदर नहीं की गई तो कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। 6 कलेक्टर दीपक आर्य ने बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी, कटंगी एवं किरनापुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिले की सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के कोविड-१९ के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी तीन दिन के भीतर उपलब्ध करायें। इस संबंध में दिये गये निर्देश में कहा गया है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की कोविड-१९ संक्रमण या कोविड संक्रमण की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गई है अथवा माता या पिता में से किसी एक कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई हो, की जानकारी तीन दिनों के भीतर कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिससे ऐसे अनाथ बच्चों की देखभाल एवं परवरिश की उचित व्यवस्था की जा सकेगी। 7 नगर में सडकों की हालत खस्ता होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करोड़ों रूपये की लागत से बनाया गया गौरव पथ लोगों की परेशानी का पथ बन गया है। गौरव पथ में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है और जरा भी बारिश होने पर जगह-जगह सडक पर पानी भर जाता है। जिससे चैपहिया वाहन गुजरने पर साईड से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर सडक में जमा पानी कपड़ों पर उछलने का भय बना रहता है और दुर्घटना की संभावना रहती है। गौरव पथ बनते ही शहरवासियों द्वारा इसके गुणवत्ता को लेकर काफी सवाल उठाये गये और अखबारों में भी आये दिन गौरव पथ की गुणवत्ता को लेकर खबर प्रकाशित किया। सडक खराब बनने की शिकायत प्रशासन व मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों से भी की गई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान न देकर चुप्पी साधी रही। इस घटिया सडक निर्माण का दंश आज सभी नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है। 8 प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम के आईएएस दंपत्ति मुकेश मेश्राम, अनीता मेश्राम और अध्यक्ष रमेश मेश्राम के दिशा निर्देशन में जिले के बैगा बाहुल्य आदिवासी गांव में जाकर जरूरतों की पूर्ति करती आ रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को फाउंडेशन की टीम जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर सोनगुड्डा पंचायत के पानावाही, इमलीटोला और बगदेही सहित अन्य गांव जाकर सचिव महेंद्र मेश्राम सहयोगी रफी अंसारी, के द्वारा राशन की करीब 75 किट और मास्क का आदिवासियों को वितरण किया गया। दरअसल लॉकडाउन के चलते ग्रामीण अंचलों के हाट बाजार और दुकानें बंद होने की वजह से खाद्य सामग्रियों के न मिलने के कारण गरीब आदिवासी परिवारों को भरण-पोषण के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में जानकारी लगने पर प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम उन क्षेत्रों में जाकर गरीब आदिवासियों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करने का कार्य कर रही है।


खबरें और भी हैं