क्षेत्रीय
एंकर सीहोर - पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहुंची प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर , मीडिया से कहा कि शराब बंदी के स्टैंड पर कायम हूं , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा मेरे साथ है , बिहार और गुजरात मॉडल पर मध्य प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए , अब मेरा नया संकल्प की फिलहाल प्रदेश में दो नम्बर के शराब कारोबार पर प्रभावी रोक लगनी चाहिए , इससे प्रदेश में नया बदलाब आएगा , बंगाल में ममता बनर्जी पटखनी खाएंगी , बामुश्किल 35 सीट ही ममता की टीएमसी इस विधानसभा चुनाव में ला पाएंगी