क्षेत्रीय
09-Jul-2022

वैसे तो मध्यप्रदेश में 16सीटो में चुनाव होना है लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कटनी महापौर का चुनाव है जिसमे विकास की बाते नही बल्कि विपक्षी प्रत्याशियों पर आरोप लगाने की बात हो रही है... ये हाल कांग्रेस बस का नही बल्कि भाजपा भी इसी राह चल रही है पूरा मामला ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के क्षेत्र से जुड़ा है जहां प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे भाजपा विधायक संजय पाठक समेत कई स्थानीय नेताओं ने पहले तो भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की फिर जनता में बात बनती न देख उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पति रौनक खंडेलवाल समेत उनका समर्थन करने वाले एडवोकेट राजेश दीक्षित को भू-माफिया और गुंडडे बदमाशो का सरगना बता दिया... पूरे मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो उसी क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्यवक दिव्यांशु मिश्रा ने पलटवार करते हुए विधायक संजय पाठक को अनपढ़ ही बता दिया और कहा कि संविधान में भरोसा है की नही न्यायालय से ऐसे ही जमानत नही मिलती। अगर राजेश दीक्षित और रौनक खंडेलवाल भूमाफिया है तो ट्विन किचन पर किसने कब्जा किया। हवाला कांड का आरोप किस पर लगा किसने जिले के ईमानदार आईपीएस गौरव तिवारी का तबलादला करवाया. जो अपने क्षेत्र का विकास नही कर पाए वो कटनी में आकर विकास के पुल बांध रहे है। दिव्यांशु मिश्रा के इस पलटवार से जिले की राजनीति में एक बार फिर गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया है फिलहाल देखना ये है की चुनावी सभाओं में इस तरह के बेतुके बयानों का कुछ विशेष असर पड़ेगा या इन्हे उल्टा मुंह की खाने पड़ेगी।


खबरें और भी हैं