क्षेत्रीय
09-Feb-2021

दिल्ली में डटे किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है. एमपी किसान कांग्रेस की अगुवाई में मंगलवार को कार्यकर्ता कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर राजभवन जाने के लिए निकले. कार्यकर्ता पीसीसी दफ्तर से नारेबाजी करते हुए राजभवन के लिए आगे बढ़े जरूर लेकिन पुलिस की भारी नाकेबंदी कर रोक लिया । कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम पर पुलिस को ही ज्ञापन देकर कृषि बिल का विरोध आंदोलन खत्म कर दिया.एमपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता राज भवन में अपनी बात पहुंचाने के लिए निकले थे. लेकिन उन्हें राजभवन जाने से रोक दिया गया. किसान कांग्रेस ने ऐलान किया है कि किसानों के मुद्दे पर उनका आंदोलन जारी रहेगा.


खबरें और भी हैं