क्षेत्रीय
09-Apr-2021

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए केस मिले हैं। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अब छिंदवाड़ा सासंद नकुलनाथ के फार्मूले पर चलते हुए प्राइवेट भवन को भी कोविड केयर सेंटर बनाने जा रही है। जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बड़े शहरों में जो भी बड़ी बिल्डिंग खाली हैं उन बिल्डिंगों को प्राइवेट कोविड सेंटर में तब्दील किया जाएगा । गौरतलब है, कि छिंदवाड़ा में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए सांसद नकुलनाथ शहर के रानी कोठी लॉन को 60 बेड के कोविड अस्पताल में तब्दील करवा रहे है ।


खबरें और भी हैं