बुरहानपुर जिले में कोरोना अपने पैर पसार रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बकायदा गाइड लाईन जारी की है, लेकिन इस गाइड लाईन को शहर के होटल संचालक नजरअंदाज करके खूद और दूसरो की जान के साथ खिलवाड कर रहे है । सोमवार रात्रि में शहर के लालबाग स्टेशन रोड स्थित होटल हाईराईज रेजेंसी में जिला प्रशासन की कोरोना गाइड लाईन की परवाह किए बगैर शहर के दो दर्जन से अधिक युवक-युवती एकत्र होकर पार्टी आयोजित कर रहे थे , जिसकी सूचना एसपी राहुल कुमार तक पहुंची, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और पार्टी के आयोजक व होटल के मैनेजर के खिलाफ पंचनामा बना कर वैधानिक कार्यवाही की है , लेकिन होटल मालिक पर किसी तरह की कोई कार्य़वाही नहीं हुई बताया जा रहा है कि होटल मालिक रूपेंद्रसिंह कीर कांग्रेस पार्टी से तालुक रखते है ।