क्षेत्रीय
28-Nov-2020

अशोकनगर शहर वासियों को शहर के दूसरे हिस्से में जाने के लिए फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं परेशानियों के मद्देनजर आवागमन को सुचारू रूप से बनाने के लिए एक अंडर ब्रिज की और जरूरत महसूस हुई और इसके लिए तमाम कोशिशें की गई विधायक द्वारा सतत प्रयास के चलते आखिरकार अंडरब्रिज निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब यह पूर्णता की ओर है। शनिवार को विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया एवं ठेकेदार के साथ निर्माण कार्य स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई साथ ही उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य हर हाल में मार्च तक पूर्ण हो जाएगा और मार्च में इसका लोकार्पण भी संभवत हो जाएगा। यह शहर के लोगों के लिए नए साल की सौगात होगी।


खबरें और भी हैं