क्षेत्रीय
07-Apr-2021

सागर में मकरोनिया चौराहे पर आम आदमी पार्टी मकरोनिया द्वारा इंजी डीके सिंह के नेतृत्व में aap पदाधिकारियों एव वार्ड के लोगो के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए वीर जवानों को आम आदमी पार्टी द्वारा मकरोनिया चौराहा गौर मूर्ति बटालियन रोड के पास मोमबत्तियाँ जलाकर एव शहिद सैनिकों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया एव 2 मिनट का मौन भी रखा गया, साथ ही कैंडल मार्च निकाला गया,और हरिसिंह गौर साहब का भी माल्यार्पण इंजी डीके सिंह द्वारा किया गया ... इस दौरान इंजी डीके सिंह, सी पी अहिरवार,मनोज यादव,धर्मेन्द्र सेन,बदन अहिरवार,राहुल,बी सी लाडिया आदि लोग उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं