क्षेत्रीय
उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर कस्बे में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। मूर्ति पर एसिड डालकर कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर आक्रोशित हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़नगर में आने-जाने वाले मार्गाें को बैरिकेड कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्रों की मंगलवार की प्री-बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई।इधर, कलेक्टर ने भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बड़नगर में स्थिति सामान्य है।