क्षेत्रीय
29-Apr-2022

पुलिस बन कर दिया चोरी को अंजाम बेरोजगारों से आवेदन के नाम पर सरकार कर रही लूट ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे को बहाल करने की मांग गत दिवस नगर के एक ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने दस्तक देकर दिनदहाड़े पुलिस बनकर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस प्रभारी सुनील बनोरिया के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर बल पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच कर चेक पाइटों पर पहरा तेज कर जांच का दायरा बढ़ाया गया लेकिन देर रात तक सफलता हाथ नहीं आई नगर की ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की यह दूसरी वारदात हुई है सीसीटीवी कैमरे में कैद अज्ञात चोर दिन के उजाले में आए और हाथ सफाई कर लाखों रुपए के जेवर ले उड़े जिस पर पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है कटंगी तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी निवासी गगन नागफासे एवं अन्य युवकों के द्वारा गुरूवार २८ अप्रैल को कटंगी थाने पहुंचकर एक शिकायत पत्र सौंपा गया है. इसके अलावा इन बेरोजगार युवकों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भी डाक से एक पत्र भेजा है. बेरोजगारों युवकों का कहना है कि राज्य सरकार की बैंक वित्त पोषित योजनाओं हेतु सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम के जरिए बेरोजगार युवकों द्वारा पंजीयन करवाया जा रहा है वहीं पंजीयन के बाद जब बेरोजगार युवक लोन के लिए आवेदन कर रहा है तो उनसे ३३ रुपए ५४ पैसे का आवेदन शुल्क लिया जा रहा है ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव संगठन जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लारपुर के ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे को बहाल करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायकों ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे को २६ अप्रैल को सेवा समाप्ति का आदेश प्राप्त हुआ है, इस बार आने वाला बिजली का बिल उपभोक्ताओं को झटके पर झटके दे सकता है। दरअसल इस बार बिजली कम्पनी ने अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। इस सॉफ्टवेयर में बदलाव के कारण बिजली कम्पनी इस बार रीडिंग के तुरंत बाद ही बिल भी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर पहुंचाने वाली है। इसके लिए पूरे महीना होने का इंतजार किया जा रहा है लेकिन यह इंतजार काफ ी उपभोक्ताओं के लिए ३५ दिन का भी हो सकता है ४० दिन का भी। महंगाई की मार से हर जरूरत का सामान महंगा होता जा रहा है। हालात ये हैं कि अब मिट्टी से बने मटके भी महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढऩे से जन उपयोगी हर वस्तु के दाम बढ़ रहे हैं। महंगाई की मार से मटके बनाने वाले कुम्हार भी अछूते नहीं हैं। जिले से अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के गुम मोबाईल की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बालाघाट सायबर सेल ने ३४ नग मोबाईल कीमती करीब ५ लाख रूपये के खोज निकाले। पुलिस अधीक्षक के हाथों गुरूवार को मोबाईल मालिकों को उनके गुम मोबाईल वापस लौटाया गया। सभी मोबाईल मालिक अपने गुम मोबाईल पाकर खुश नजर आये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि लगातार मोबाईल गुम होने की सूचना थाना में प्राप्त हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुये गुम मोबाईल को बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को निर्देशित किया, जिससे एएसपी डाबर द्वारा सायबर सेल टीम को गुम हुये मोबाईल को ट्रेस कर शीघ्र बरामद करने के लिए लगाया गया। सायबर सेल टीम ने इस मामले को तत्परता से लेते हुए लोगों के गुम मोबाईल का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है। आयुष्मान हॉस्पिटल एण्ड डॉयग्नोस्टिक रिसर्च सेन्टर व महावीर इंटरनेशनल बालाघाट और किंग्जवे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में १ मई को आयुष्मान हॉस्पिटल में ह्रदयरोग, किडनीरोग, पेटविकार रोग, कर्करोग एवं अस्थिरोग का नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में डॉ. बीएम शरणागत ने बताया कि शिविर में ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र गंजेवार, किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. विशाल रामटेके, कर्करोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन वोमनकर, पेटविकार विशेषज्ञ डॉ. अमोल समर्थ, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश संचेती, डॉ. बीएम शरणागत द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा।


खबरें और भी हैं