नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं जैसा कि आप जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में आस्था का केंद्र जिला हरिद्वार में कई ऐसे पुराणिक मंदिर हैं जिनकी काफी मान्यता है सिद्धपीठ और शक्तिपीठ पीठ की भूमि कहे जाने वाली धर्मनगरी हरिद्वार में माँ दुर्गा के अनेक मंदिर है। इन्ही मंदिरों में से एक है यहां का प्रख्यात माँ चंडी देवी का मंदिर। यहां चंडी देवी मंदिर में माँ भगवती खम्ब रूप में विराजमान है। वैसे तो साल भर यहां भक्तो का ताँता लगा रहता है मगर पावन नवरात्रों के दौरान मंदिर की छठा अलग ही देखने को मिलती है। यही कारण है आज पहले नवरात्र पर यहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास नवरात्र के पहले दिन मन्दिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।यहाँ बता दें माँ नयना देवी मन्दिर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों का भी माँ के दरवार में तांता दिखाई दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के मिशन के लिए नगर निगम प्रशासन शहर के सभी विद्यालयों में कूड़ेदान उपलब्ध करायेगा शनिवार को महापौर अनिता ममगाई ने आवास विकास स्थित सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज से डस्टबिन वितरित कर अभियान की शुरुआत की।इसके माध्यम से बच्चों में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने की आदत डाली जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रत्येक घर में डस्टबिन वितरित किए गये थे।अब दूसरे चरण में प्रत्येक विद्यालय में डस्टबिन दिए जा रहे हैं। बीते कुछ दिन पहले उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे द्वारा वरिष्ठ फिजिशियन निधि उनियाल के साथ जिस प्रकार से मानसिक उत्पीड़न किया गया उसी के चलते उत्तराखंड क्रांति दल ने आज अपने प्रदेश कार्यालय के सामने उनका पुतला दहन किया और साथ ही साथ सरकार से मांग की कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करें और उनकी बर्खास्त की मांग भी की कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को चुटकी से दे रही है और दोनों हाथों से लूट रही है । विधानसभा सत्र के उपरांत देहरादून से वापस आने पर आज भूतपुरी रोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक आदेश चौहान कहा कि भाजपा एक तरफ जनता को निशुल्क राशन चुटकी में दे रही है और प्रतिदिन डीजल- पेट्रोल एवं गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दोनों हाथों से लूट रही है । जो गैस सिलेंडर 500 रुपए का मिलना चाहिए था आज भाजपा के शासनकाल में एक हजार रुपये का मिल रहा है । उत्तराखंड बनने के बाद जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड में उद्योपतियों को उत्तराखंड में उद्योग लगाने की दावत दी थी और उनकी सुरक्षा के साथ साथ उन्हें बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था पर आज उत्तराखंड के भगवान पुर इंड्रस्ट्रिल एरिया में हालत बद से बदतर हो चुके है तमाम इंड्रस्ट्रिल एरिया के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है इसी मामले को लेकर इंड्रस्ट्रीज़ एसोसिएशन के लोगों ने एक प्रेस कर अपनी पीड़ा उत्तराखंड सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया है