केरडेही के जंगल में नक्सली और पुलिस के बीच फायरिंग वार्ड क्रमांक ६ के लोगो को गंदगी से कब मिलेंगी निजात दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न 1 बालाघाट जिले में लांजी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल सर्चिंग कर रहा था उसी दरमियान लगभग 3 बजे दोपहर में देबरवेली पुलिस चौकी के अंतर्गत केरडेही के जंगल में हाक फोर्स की टीम पर नक्सलवादियों ने हमला कर दिया जवानों की जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस घटनाक्रम की पुष्ठि करते हुये अवगत कराया की नक्सलियों ने पीछे से फायरिंग कर हमला करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलवादियों को घेरने का प्रयास किया गया। जंगल की तरफ भागे नक्सलियों की घेराबंदी के लिये पुलिस टीम सर्चिंग कर रही है। दोनों तरफ से किसी भी तरह के नुकसान होने की जानकारी नही है।उल्लेखनीय है की पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी में शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य संपन्न करवाया लिया है। 2 बालाघाट. नगर पालिका के चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी माहौल गरमाते जा रहे है। प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंच जनता से उनकी समस्या का निराकरण व वार्ड के विकास करने का आश्वासन देकर मतदाताओं का अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे है। वहीं वार्ड की समस्याओं व विकास की वस्तु स्थिति से लोगों को अवगत कराने जबलपुर एक्सप्रेस के किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में पहुंच जनता से रूबरू हो रहे है। जिसके चलते शुक्रवार को नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 में पहुंच वार्डवासियों व चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों से चर्चा की गई। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी भरी पड़ी है जिससे रहवासियों को गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। पेयजल व बिजली की पर्याप्त सुविधा है। वार्ड के चित्रगुप्त नगर में पानी निकासी की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से जल भराव की स्थिति बनी रहती है। इस वार्ड भाजपा, कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल है जिसमें वर्ष 2014 में इस वार्ड से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनू अहिरकर को महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से उनकी पत्नि स्वाति अहिरकर को भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। वार्ड में कुल 2871 मतदाता है। अब देखना यह है कि इस वार्ड की जनता किसे अपना जन मत देकर वार्ड विकास की जि मेदारी सौंपती है। बाईट- अमरीन निशा फिरोज खान, कांग्रेस प्रत्याशी बाईट- रैना धीरज सुराना, भाजपा प्रत्याशी बाईट- स्वाति सोनू अहिरकर, निर्दलीय प्रत्याशी बाईट- वार्डवासी 3 दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न ,मतदान करने वालो मे दिखा उत्साह मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जुलाई को बालाघाट जिले के तीन विकासखंड लांजी किरनापुर एवं कटंगी में त्रि.स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया। जिले में मतदान के प्रति ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह देखा गया। और मतदान केन्द्रों पर 01 जुलाई को सुबह से महिला एवं पुरूष मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थी। मतदान के लिए निर्धारित समय दोपहर 03 बजे तक किरनापुर के विकासखंड में 70 प्रतिशतए लांजी में 65 प्रतिशत एवं कटंगी में 76 प्रतिशत मतदान हुआ जो मतदाता 03 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंच गये थे उन्हें मतदान करने के लिए पर्ची बांट दी गई थी । दोपहर 03 बजे के बाद किरनापुर विकासखंड के 141 मतदान केन्द्रों पर 10 हजार 770 पर्चियां लांजी के 178 मतदान केन्द्रों पर 6974 एवं कटंगी के 127 मतदान केन्द्रों पर 9424 पर्चियां वितरित की गई है। जिन लोगों को पर्ची दी गई उन सभी लोगों से मतदान कराया जायेगा। जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्त हो गया है वहां पर मतगणना प्रारंभ कर दी गई है दुलापुर मोड़ पर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त: ०१ की मौत, ०२ गंभीर घायल जिला चिकित्सालय रेफर - कब लगेगा खतरनाक मोड़ वाला साईन बोर्ड? - - लांजी। नगर मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दुलापुर हनुमान मंदिर मोड़ के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से 3 लोग सुजुकी सियाज जेड डी आई कार वाहन क्रमांक सीजी 4 एचयू 9166 में सवार होकर बालाघाट की तरफ जा रहे थे तभी हनुमान मंदिर मोड़ दुलापुर में उनकी कार तेज रफतार होने के कारण पेड़ से टकराकर सड़क से नीचे जा गिरी इस दुर्घटना में कार चालक योगेश पारधी निवासी रायपुर की मौत हो गई जबकि गंभीर घायल होने के चलते संजय अशोक साहू निवासी बोरिया रायपुर और आयुष तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया। कोठियाटोला और मड़कामड़ई के मतदाता दो बसों से मतदान करने पहुंचे कसंगी किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कसंगी के ग्राम कोठियाटोला और मड़कामड़ई के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो बसों की व्यवस्था की गई थी। इन गांवों के मतदाता आज सुबह 7 बजे इन बसों से कसंगी मतदान करने के लिए रवाना हो गए थे। इन मतदाताओं को सड़क मार्ग से लगभग 70 किलोमीटर का सफर तय कर मतदान करने के लिए कसंगी पहुंचाया गया और मतदान के उपरांत उन्हें वापस उनके गांव छोड़ा गया यह दोनों ग्राम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और घने जंगल में पहाड़ के नीचे बसे हुए हैं। प्रथम चरण के मतदान की तरह ही दूसरे चरण में भी जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई है।