क्षेत्रीय
लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते भोपाल से गिरफ्तार बालाघाट के लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते को शनिवार को भोपाल से भरवेली पुलिस ने पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया, हालांकि इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि किशोर समरीते ने पिछले दिनों समाजसेवी राजेश पाठक पर 2,00,000 गायों को कटवाने का आरोप लगाया था, इस आरोप के तहत समाजसेवी राजेश पाठक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के समक्ष पहुंच कर शिकायत सौंपी थी, इस शिकायत के आधार पर भरवेली थाना में शुक्रवार को मामला कायम किया गया, जिसके तहत बालाघाट के भरवेली पुलिस को भोपाल भेजा गया और किशोर समरीते को गिरफ्तार किया गया