क्षेत्रीय
शिकार का पीछा करते हुए कुएँ में गिरा बाघ और जंगली सुअर , कुए में गिरने से जंगली सुअर और बाघ दोनो की मौके पर ही मौत हो गई हैं। मामला सिहोर जिले के बुधनी वन परिक्षेत्र के ग्राम डुंगरिया का है जहां बुधनी वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे और मृत बाघ और सुअर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और वन विभाग के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्यवाही शुरू की।