क्षेत्रीय
07-May-2022

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर में नकली दूध की फैक्ट्री पर पुलिस और फूड विभाग का संयुक्त छापा पड़ा, जहाँ कई जहरीली सामग्री बरामद की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर में दूध डेयरी का संचालन हो रहा था, और उस डेयरी पर जहरीली सामग्री बनाई जाने की सूचना पुलिस को लगी तभी देहात पुलिस व सायबर पुलिस तथा फूड विभाग ने मौके पर पहुँचकर छापा डाला, जहाँ डेयरी का संचालक गोपाल शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी चंदू पुरा हॉल शिवाजी नगर बस स्टेण्ड को मौके से गिरफ्तार किया गया है, तथा दूध डेयरी पर जिस समय छापा मारा गया उस समय उस डेयरी के अंदर करीब 50 किलो सड़ी गली क्रीम जिसमें से बुरी तरह से गंद आ रही थी तथा 50 किलो के लगभग नकली पनीर व तीन से चार ड्रम दूध के व 25 किलो मिल्क पावडर एवं रिफाण्ड की खाली टीनें बरामद की गई, पुलिस व फूड विभाग की टीम को देखकर दूध डेयरी पर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, और मौके से बाप बेटा को गिरफ्तार कर लिया गया है, खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।


खबरें और भी हैं