क्षेत्रीय
आज शाढ़ौरा नगर परिषद द्वारा रोको - टोको अभियान के तहत सदर बाजार शाढ़ौरा बार्ड नंबर 7 में केम्प लगाया गया रोको - टोको अभियान में समस्त राहगीरों को मास्क बितरण किया गया और उनको मास्क लगाने, बार वार हाथ धुलने, सेनेटाइजर करने की अपील की गईं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश मिश्रा जी द्वारा बताया गया की जब तक बेक्सीन नहीं तब तक मास्क ही बेक्सीन है इस अबसर पर शाढ़ौरा मुख्य नगर पालिका श्री राकेश मिश्रा जी, रमेश्बर शर्मा जी, अमरदीप चंदोरिया, नीरज श्रीवास्तव जी एबं समस्त नगर परिषद शाढ़ौरा के कर्मचारी उपस्थित रहे